scriptJoSAA Counselling 2023: registration last date | IIT, NIT और IIIT काउंसलिंगः जानिए यह संस्थान क्यों हैं पहली पसंद | Patrika News

IIT, NIT और IIIT काउंसलिंगः जानिए यह संस्थान क्यों हैं पहली पसंद

locationभोपालPublished: Jun 21, 2023 12:46:55 pm

Submitted by:

Manish Gite

JoSAA Counselling 2023: registration last date: 28 जून से पहले काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू...।

careere1.gif

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोशा) ने आइआइटी, एनआइटी और ट्रिपल आइटी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आखिरी तारीख 28 जून है। पहली मॉक आवंटन सूची 25 जून को व दूसरी 27 जून को जारी की जाएगी। जेईई मेन्स उम्मीदवार एनआइटीएस में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि जेईई एडवांस के उम्मीदवार आइआइटी और एनआइटीएस दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइआइटी में कुल 18500 सीटें हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (joint seat allocation authority) की वेबसाइट josaa.nic.in/

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.