30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूंटी में 437 करोड़ 48 लाख की 76 योजनाओं का शिलान्यास, 406 करोड़ 20 लाख की 27 योजनाओं का उद्घाटन

आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, साइकिल वितरण योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको ब्लॉक या जिला कार्यालय जाने की जरूरत न पड़े। इसलिए इन्हें आपके द्वार में बैठा दिया है।

2 min read
Google source verification
खूंटी में 437 करोड़ 48 लाख की 76 योजनाओं का शिलान्यास, 406 करोड़ 20 लाख की 27 योजनाओं का उद्घाटन

खूंटी में 437 करोड़ 48 लाख की 76 योजनाओं का शिलान्यास, 406 करोड़ 20 लाख की 27 योजनाओं का उद्घाटन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में वर्ष 2021 से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ खूंटी के इस पावन भूमि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म स्थल उलिहातु से हुआ था। वर्ष 2022 में भी इसका आयोजन किया गया और अब 2023 में तीसरे चरण के तहत सभी पंचायत और गांव में इसका आयोजन उत्सव के रूप में किया जा रहा है।

मैंने पूर्व में भी कहा था कि यह सरकार गांव-गांव, पंचायत-पंचायत और आपके द्वार-द्वार तक जाकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी। इससे पहले पूर्व की सरकारों के समय किसी ने नहीं देखा कि सरकारी अधिकारी, पदाधिकारी अथवा कर्मचारी किसी गांव में जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करता हो। सीएम सोरेन खूंटी के कचहरी मैदान में आयोजित "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम में बोल रहे थे।

सीएम ने कहा राज्य में हमारी सरकार बनते ही पूरी दुनिया को कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया। कोरोना का धुंध छटने के बाद सरकार जो आपके लिए कार्य योजना बनायी है, उसकी गठरी बांधकर गांव-गांव, पंचायत-पंचायत में शिविर लगाकर आप तक पहुंचा जा रहा है। जब तक मेरे नेतृत्व में सरकार चल रही है सरकार के पदाधिकारी और कर्मी आपके द्वार पर आपकी समस्याओं के समाधान के लिए दरवाजा खटखटाने के लिए खड़े रहेंगे।


437 करोड़ 48 लाख की 76 योजनाओं का शिलान्यास

इस मौके पर 437 करोड़ 48 लाख रुपए की 76 योजनाओं का शिलान्यास एवं 406 करोड़ 20 लाख रुपए की 27 योजनाओं का उद्घाटन हुआ।11,841 लाभुक के बीच 88 करोड़ 64 लाख रुपए की परिसंपत्ति का वितरण हुआ। किसान क्रेडिट कार्ड से 4737 एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से 15 समेत अन्य योजनाओं से लाभुक आच्छादित हुए।


बिचौलिया आए तो बताएं, सिखाएंगे सबक

सीएम ने कहा कि अब ऐसा कोई घर नहीं जहां सरकार की योजना का लाभ नहीं मिला हो। अब स्थिति बदल गई है। अब हाथों-हाथ आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, साइकिल वितरण योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार का प्रयास है कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको ब्लॉक या जिला कार्यालय जाने की जरूरत न पड़े। इसलिए इन्हें आपके द्वार में बैठा दिया है। अगर इस कार्य में कोई भी बिचौलिया सामने आता है, तो इसकी जानकारी दें। उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


20 लाख को दिया हरा राशन कार्ड

सोरेन ने कहा रोटी, कपड़ा और मकान सभी की जरूरत हैं, इसके बिना जीवन यापन मुश्किल है, लेकिन झारखण्ड के जरूरतमंदों के लिए आठ लाख आवास की स्वीकृति केंद्र सरकार ने नहीं दी। अब हमारी सरकार राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना के तहत अहर्ता प्राप्त जरूरतमंद को योजना से आच्छादित कर रही है। यह तीन कमरों का सुसज्जित आवास होगा। पूर्व में 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिया गया। लेकिन आपकी सरकार ने 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड से आच्छादित किया।