
लॉकडाउन तोड़ने वाले सैकड़ों लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
(चाईबासा): झारखंड में कोरोना से लड़ाई में अग्रिम पंक्ति पर लड़ने वाले के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार के मामलों में पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस बेहद सख्त रवैया अपना रही है।
पिछले दिनों सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत एक महिला के साथ कुछ लोगों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत आई थी। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया है कि इस तरह के मामलों में पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। दूसरी ओर लॉक टाउन के उल्लंघन के मामले में पूरे जिले में 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है एवं उनके खिलाफ अभियोजन भी चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब भी घर से निकलें, मास्क जरूर पहने। मास्क न हो, तो किसी साफ़ कपडे से तीन लेयर का मास्क बनाकर नाक और मुँह को अच्छी तरह ढँक ले। कोरोना वायरस से बचें, सबको बचाएँ।
Published on:
12 Apr 2020 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allचाईबासा
झारखंड
ट्रेंडिंग
