चंदौली. जिले के इतिहास में दूसरी बाद ऐसा है जब पुलिस अधीक्षक एक महिला बनी हैं। शासन ने दो दिन पहले किए आदेश को निरस्त करते हए विक्रमादित्य सचान को चंदौली के बजाय संत कबीर नगर का एसपी बना दिया। उनकी जगह पर दीपिका तिवारी को चंदौली एसपी की कमान दी गई है। उनके पति को भी दो दिन पहले ही वाराणसी का एसएसपी बनाया गया है। बाबा जयगुरुदेव के शाकाहार समागम के पहले निकली शोभायात्रा के दौरान भगदड़ में 25 मौतों के बाद वाराणसी के एसएसपी और चंदौली के एसपी का तबादला कर दिया गया था।