11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

City Beautiful से वैष्णो देवी जाना होगा आसान, चंडीगढ़- जम्मू के बीच शुरू होगी नई उड़ान

सिटी ब्यूटीफुल (City Beautiful) चंडीगढ़ (Chandigarh) से मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दरबार में जाना आसान होगा। एयर इंडिया (Air India) जम्मू (Jamu) एवं चंडीगढ़ के बीच नई उड़ान (New Flight) शुरू करने जा रही है।

2 min read
Google source verification
flight.jpg

flight

चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल (City Beautiful) चंडीगढ़ (Chandigarh) से मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दरबार में जाना आसान होगा। एयर इंडिया (Air India) जम्मू (Jamu) एवं चंडीगढ़ के बीच नई उड़ान (New Flight) शुरू करने जा रही है। 72 सीट वाला एटीआर विमान रविवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन उड़ान भरेगा। यह विमान जम्मू से सुबह 9.10 बजे चलकर 10.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगा। फिर चंडीगढ़ से सुबह 10.50 बजे चलक 12.05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगा। यह उड़ान 29 मार्च से शुरू होगी। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chandigarh International airport) से indigo airlines ने हाल ही में पटना (Patna) और लखनऊ (Lucknow) के लिए भी सीधी उड़ान शुरू की गई है।

धर्मशाला से चंडीगढ़ के बीच उड़ान सातों दिन

धर्मशाला से चंडीगढ़ के बीच में उड़ान सातों दिन कर दी गई है। पहले रविवार को छुट्टी रहती थी। इस उड़ान के समय में भी परिवर्तन किया है। यह उड़ान 29 मार्च से दोपहर 1:15 बजे धर्मशाला से उड़ान भरेगी और 1:55 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। चंडीगढ़ से यह उड़ान दोपहर 2:35 बजे चलेगी। एयर इंडिया की शारजाह जाने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर ही जाएगी।वहीं, 30 मार्च को अलायन्स एयर चंडीगढ़ से जम्मू के लिए अप-डाउन नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है।

IMAGE CREDIT: net

43 नियमित उड़ान

चंडीगढ़ इंटरनेशनल हवाईअड्डा के मुख्य अधिशासीअधिकारी अजय अजय कुमार ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फिक्की द्वारा हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेस्ट एयरपोर्ट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दो से पांच मिलियन यात्रियों की श्रेणी में एशिया का एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी अवॉर्ड भी मिल चुका है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट यात्रियों को बेहतरीन सुविधाए प्रदान करने उनके अमूल्य समय को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। फरवरी 2020 के दौरान चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के हवाई यातायात में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। चंडीगढ़ इंटरनेशनल हवाईअड्डा से 43 फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं।