26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा विधानसभा के बाहर और अंदर विपक्ष का प्रदर्शन, हंगामा

-सुरक्षा कर्मचारियों ने रोका तो हो गई कहा-सुनी -सदन में प्रश्न काल करीब 20 मिनट रहा बाधित

less than 1 minute read
Google source verification
Bhupendra singh Hooda

Bhupendra singh Hooda

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में बजट पेश होने के बाद इसको लेकर होने वाले चर्चा सत्र से पहले मुख्य विपक्षी दल ने विधानसभा एंट्री गेट पर प्रदर्शन दिया व मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ। कांग्रेस हाईकोर्ट चौक से पैदल मार्च करते हुए एंट्री प्वाइंट तक पहुंचे। बीजेपी-सरकार पर घोटालों, वादे पूरे नहीं करने पाने समेत कई तरह आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेता नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में विधानसभा के एंट्री प्वाइंट तक पहुंचे लेकिन उनको मुख्यद्वार तक नहीं पहुंचने दिया तो वहां तैनात सिक्योरिटी से भी काफी बहस हुई। हुड्डा ने सिक्योरिटी से पूछा कि उनको क्यों रोका जा रहा है और क्या रोकने के लिए उनके पास परमिशन है। मामले को लेकर कांग्रेस विधायक विरोध करते-करते स्पीकर के वेल तक जा पहुंचे।

विधानसभा में भी हंगामा

मामले पर कांग्रेस ने विधानसभा में भी जमकर हंगामा किया और स्पीकर ने उनको रोका तो हुड्डा ने पूछा कि जब पंजाब का विपक्षी दल विधानसभा के मुख्य द्वारा धरना दे सकता है, प्रदर्शन कर सकता है तो वो ऐसा क्यों नहीं कर सकते है और उनको रोकने को लेकर एंट्री प्वाइंट पर तैनात सिक्यिरिटी के पास कोई परमिशन भी नहीं थी। स्पीकर ने कहा कि उन्होंने हाथ में बैनर व तख्तियां नहीं लेकर आने को कहा था।

खनन घोटालों की तख्तियां

कांग्रेस ने बीजेपी-जेजेपी सरकार को लेकर कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी सरकार में धान व पार्किगं, किलोमीटर स्कीम, एचएसएससी भर्ती, खनन घोटालों की तख्तियां व बैनर लिए प्रदर्शन किया।