
chemist shop
चंडीगढ़। कोरोनावारस coronavirus का प्रकोप कम करने के लिए केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ UT Chandigarh में भी कर्फ्यू Curfew in Chandigarh लगा हुआ है। इसके मद्देनजर नागरिकों से कहा गया है कि वे घर में ही रहें। दवा खरीदने के लिए भी घर से बाहर न निकलें। चंडीगढ़ प्रशासन ने दवा दुकानदारों Chemist shops की सूची जारी कर दी है। संबंधित सेक्टर में दुकानदार को फोन करें, दवा घर पर पहुंच जाएगी।
यहां देखें दुकानों की सूची
यह सुनिश्चित करने के लिए कि निवासियों को दवाएं मिलती रहें, चंडीगढ़ प्रशासन ने दवाओं की होम डिलीवरी की प्रक्रिया को और सुविधाजनक बनाने के लिए कदम उठाए हैं। केमिस्ट की दुकानों की पहली सूची जो दवा की होम डिलीवरी प्रदान करेगी, चंडीगढ़ प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इसके लए दो लिंक जारी किए गए हैं।
की जाएगी कार्रवाई
चंडीगढ़ प्रशास ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को दवाओं की सीधी खरीद के लिए किसी केमिस्ट की दुकान पर जाने की अनुमति नहीं है। निवासियों को केवल उनके दरवाजे पर दवाइयों की डिलीवरी के लिए टेलीफोन पर ऑर्डर दे सकते हैं। यदि किसी को प्रावधान का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो कानून के अनुसार व्यक्तिगत और दुकान के मालिक दोनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
26 Mar 2020 12:20 pm
Published on:
26 Mar 2020 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allचंडीगढ़ पंजाब
पंजाब
ट्रेंडिंग
