
कोई भी विद्यार्थी साधन की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे : सीएम
पंजाब के शैक्षिक क्षेत्र में किए जा रहे क्रांतिकारी बदलाव की ज़मीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को जिले के अलग-अलग सरकारी स्कूलों का औचक दौरा किया। मुख्यमंत्री ने रूपनगर जिले के सरकारी स्कूलों का दौरा करके स्कूलों में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर मान ने कहा कि वह स्कूलों का औचक दौरा करके ख़ौफ़ पैदा करने नहीं आए, बल्कि कमियां दूर करने के लिए वह ख़ुद सरकारी स्कूलों में जा रहे हैं, जिससे बच्चों के लिए मानक शिक्षा सुनिश्चित बनाई जा सके।
मान ने दूर-दराज के इलाकों से पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए यातायात के साधनों की कमी पूरी करने के लिए कहा कि राज्य सरकार सभी सरकारी स्कूलों को बसें मुहैया करवा रही है, जिससे कोई भी विद्यार्थी साधन की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि इससे पहले साधनों की कमी के कारण हमारे बच्चे खासकर लड़कियां पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती थीं, परन्तु अब प्रत्येक विद्यार्थी को सभी ज़रूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिल रही शिक्षा पर संतुष्टी ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, जब आज मैंने विद्यार्थियों के साथ बातचीत की तो मुझे इस बात की बहुत खुशी हुई कि सभी बच्चे अपने भविष्य संबंधी बिल्कुल स्पष्ट हैं कि उन्होंने जीवन में कौन सा पेशा अपनाना है। मैं यकीन से कह सकता हूं कि अब पंजाब के शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बहुत से बच्चे प्राईवेट स्कूलों से हट कर सरकारी स्कूलों में दाखि़ला ले रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार सरकारी स्कूलों के शानदार नतीजे आऐंगे, जिससे मेरी सरकार के प्रयासों को हौसला मिलेगा।
Published on:
13 Dec 2023 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allचंडीगढ़ पंजाब
पंजाब
ट्रेंडिंग
