18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम मान ने विपक्षी दलों को दी पंजाब के मुद्दों पर चर्चा की चुनौती

सतलुज यमुना सम्पर्क (एसवाईएल) नहर के निर्माण को लेकर उच्चतम न्यायालय की पंजाब की आप आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ की गई कड़ी टिप्पणी से राज्य में सियासत गर्मा गई है

less than 1 minute read
Google source verification
सीएम मान ने विपक्षी दलों को दी पंजाब के मुद्दों पर चर्चा की चुनौती

सीएम मान ने विपक्षी दलों को दी पंजाब के मुद्दों पर चर्चा की चुनौती

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के सभी राजनीतिक दलों को राज्य से जुड़े मुद्दों पर मीडिया के समक्ष चर्चा करने की खुली चुनौती दी है। मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सुनील जाखड़, शिरोमणि अकाली दल(शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को पंजाब और इससे जुड़े मुद्दों पर मीडिया के समक्ष लाइव डिबेट करने की खुली चुनौती देते हैं। उन्होंने कहा कि ये नेता 31 अक्टूबर तक इस बहस के लिएतैयारी कर लें और एक नवम्बर को पंजाब दिवस पर मीडिया के सामने लाईव डिबेट के लिये उपस्थित हों।
उन्होंने कहा कि वह बिना कागजों के राज्य के मुद्दों पर चर्चा करेंगे जबकि विपक्षी नेता अगर चाहें तो वे सभी मुद्दे और इनके जबाव लिख कर ला सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि सतलुज यमुना सम्पर्क (एसवाईएल) नहर के निर्माण को लेकर उच्चतम न्यायालय की पंजाब की आप आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ की गई कड़ी टिप्पणी से राज्य में सियासत गर्मा गई है। न्यायालय ने एसवाईएल नहर के निर्माण में पंजाब को हर हालत में सहयोग करने का निर्देश दिया है। वहीं विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर न्यायालय में इस मुद्दे पर कमजोर पैरवी कर राज्य की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है। जाखड़ ने पंजाब सरकार पर इस मुद्दे पर दोहरी चाल चलने का आरोप लगाते हुये कहा है कि वह न्यायालय में एसवाईएल नहर बनाने की बात करती है और कहती है कि विपक्षी दल और किसान संगठन इसे बनने नहीं दे रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान न्यायालय के बाहर यह कहते हैं कि वह एक बूंद पानी राज्य से बाहर नहीं जाने देंगे।


बड़ी खबरें

View All

चंडीगढ़ पंजाब

पंजाब

ट्रेंडिंग