27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किरण खैर की अगुवाई में चंडीगढ की पूर्व मेयर पूनम शर्मा कांग्रेस छोड भाजपा में शामिल

आयुष्मान भारत और चंडीगढ के विकास प्रोजेक्ट से प्रभावित होना बताया...  

less than 1 minute read
Google source verification
bjp

bjp

(चंडीगढ): हाल तक पंजाब के शहरी विकास मंत्री नवजोत सिद्धू की पूर्व विधायक पत्नी नवजोत कौर को चंडीगढ लोकसभा सीट से कांग्रेस टिकट दिलाने के लिए पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के विरोध का सामना करते हुए संघर्ष कर रही चंडीगढ की पूर्व मेयर पूनम शर्मा आज यहां अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गई।

चंडीगढ प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन और चंडीगढ की मौजूदा सांसद व फिर से भाजपा प्रत्याशी किरण खैर ने पूनम शर्मा और उनके समर्थकों की पार्टी में अगवानी की। टंडन और किरण खैर ने पार्टी के प्रतीक चिन्ह वाले वस्त्रों को प्रदान कर सभी को भाजपा में शामिल किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में सांसद किरण खैर ने इस बात को खारिज किया कि भाजपा के कोई नेता फिलहाल कांग्रेस में शामिल हुए है। पूनम शर्मा ने अचानक भाजपा में आने का कारण पूछे जाने पर कहा कि वे केन्द्र की सरकार द्वारा लाई गई आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से प्रभावित हुई है। इस योजना से गरीब आदमी अपने गंभीर रोग का इलाज करवा सकता है। साथ ही चंडीगढ में कराए जा रहे विकास कार्यों ने भी उन्हें प्रभावित किया है। इसलिए वे भाजपा में आई है। चंडीगढ में मात्र दस रूपए में गरीब को भरपेट भोजन मुहैया कराने की योजनाएं लाई गई है।