5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी , उनका पति गिरफ्तार

पंजाब- पूर्व विधायक गिरफ्तार  

less than 1 minute read
Google source verification
आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी , उनका पति गिरफ्तार

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी , उनका पति गिरफ्तार

चंडीगढ़. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में फिरोजपुर रूरल से पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी और उनके पति जसमेल सिंह गहरी, गाँव शकुर, ज़िला फिरोजपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि इस मामले की जांच के दौरान यह पाया गया है कि पूर्व विधायक ने पति की मिलीभगत से विधानसभा के सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति एकत्र की। उन्होंने आगे कहा कि इस जांच के दायरे में आने वाली अवधि के दौरान, सभी स्रोतों से उनकी कुल आय 1,65,34,053 रुपये थी, जबकि इसी अवधि के दौरान उनका कुल व्यय 4,49,19,831 रुपये था। नतीजतन, उन्होंने 2,83,85,778.41 रुपये अधिक खर्च किए, जो 171.68 प्रतिशत की असंगत वृद्धि दर्शाता है।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ फिरोजपुर के सतर्कता ब्यूरो के पुलिस थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1), 13(बी) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।