
rape
कैथल। एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। लोगों के आस्था केंद्र मंदिर को भी हवस के पुजारियों ने नापाक कर दिया और वहां एक नाबालिग छात्रा से रातभर सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। छात्रा नौवीं में पढ़ती है। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। बताया जाता है कि आरोपियों ने सोशल साइट्स पर अश्लील फोटो डालने की धमकी देकर पीडि़ता को देर शाम मंदिर में बुलाया और सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी पीडि़ता को बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गए। दुष्कर्म की साजिश में पुजारी का भी हाथ बताया गया है। महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
अश्लील फोटो सोशल साइट्स पर डालने की धमकी देकर बुलाया, पुजारी का भी हाथ
पीडि़ता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी शहर के ही एक स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा है। सेगा गांव निवासी कपिल ने व साहरण गांव निवासी अमन उर्फ सोनू उससे मोबाइल पर अश्लील बातें करते थे। आरोपियों के पास लड़की का कोई आपत्तिजनक फोटो था। बातचीत नहीं करने व उनकी अश्लील बातों का विरोध करने पर वे लड़की को उसकी फोटो सोशल साइट्स पर डालने और जान से मारने की धमकी देते थे। रात 11 बजे कपिल व अमन ने फोन कर छात्रा को मॉडल टाउन के शिव मंदिर में बुलाया, लेकिन छात्रा ने मना कर दिया। कुछ समय बाद आरोपियों ने दोबारा फोन किया और मंदिर न आने पर सोशल साइट्स पर फोटो डालकर बदनाम करने की धमकी दी। डर के मारे रात वह मंदिर चली गई। वहां आरोपी कपिल व अमन के साथ साहरण गांव निवासी विकास व हिसार जिले के कौथ कलां गांव निवासी सुशील भी मौजूद थे। कपिल व अमन छात्रा को मंदिर के एक कमरे में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान सुशील व विकास कमरे के बाहर पहरा देते रहे।
दुष्कर्म के बाद आरोपी लड़की को सेगा गांव ले गए और सुबह उसे कैथल बस स्टैंड पर छोड़ दिया। डरी, सहमी लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और परिवार को आपबीती बताई। दुष्कर्म की साजिश में मंदिर के पुजारी का भी हाथ बताया जा रहा है।
पीडि़ता ने कहा कि पुजारी गलत कामों के लिए आरोपियों को मंदिर की चाबी देकर जाता है। मामले के जांच अधिकारी डीएसपी जोगेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन, पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक कोई कदम नहीं उठाने से लोग उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। आरोपियों की पहचान होने के बावजूद वह उनको अब तक नहीं पकड़ा गया है।
Published on:
15 Dec 2015 07:48 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
