24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनामी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा क्रास फायरिंग के बाद गिरफ्तार

पंजाब फिल्म अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल से फिरौती मांगने तथा लोक गायक परमीश वर्मा पर जानलेवा हमला करने के आरोपी गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा को पंजाब तथा चंडीगढ़ पुलिस ने संयुक्त आप्रेशन के दौरान क्रास फायरिंग में चंडीगढ़ के सैक्टर-43 स्थित बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
इनामी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा क्रास फायरिंग के बाद गिरफ्तार

इनामी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा क्रास फायरिंग के बाद गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब फिल्म अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल से फिरौती मांगने तथा लोक गायक परमीश वर्मा पर जानलेवा हमला करने के आरोपी गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा को पंजाब तथा चंडीगढ़ पुलिस ने संयुक्त आप्रेशन के दौरान क्रास फायरिंग में चंडीगढ़ के सैक्टर-43 स्थित बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर बाबा को घायल हालत में पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। चंडीगढ़ तथा पंजाब पुलिस पुलिस द्वारा इस मामले कार्रवाई की जा रही है।


पंजाब पुलिस द्वारा राजस्थान की सीमा में जाकर गैंगस्टर विक्की गौंडर का एनकांउटर किए जाने के बाद पंजाब में गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा अचानक सुर्खियों में आ गया था। दिलप्रीत बाबा मूल रूप से रोपड़ जिला के नूरपुर बेदी ब्लाक के गांव ढाहां का रहने वाला था। हालांकि वह पिछले लंबे समय से फिरौती मांगने व लूटपाट की घटनाओं में सक्रिय था लेकिन विक्की गौंडर के एनकांउटर के बाद वह अचानक चर्चाओं में आ गया था।


दिलप्रीत बाबा ने कुछ समय पहले पंजाब लोक गायब परमीश वर्मा पर भी जानलेवा हमला किया था। इसके कुछ दिन बाद दिलप्रीत बाबा ने हिमाचल के बद्दी स्थित एक उद्योगपति से भी फिरौती मांगी थी। इन मामलों में पुलिस दिलप्रीत बाबा को तलाश कर ही रही थी कि पंजाब फिल्म अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने भी पुलिस को शिकायत देकर दिलप्रीत बाबा पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने व फिरौती की मांग करने का आरोप लगाया था।

गैंगस्ट बाबा को कई महीनों से पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ की पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा था। पंजाब पुलिस ने दिलप्रीत बाबा पर पचास हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।


बताया जाता है कि पंजाब पुलिस के कांउटर इंटैलीजैंस विंग के एआईजी वरिंदर पाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कई दिनों से दिलप्रीत बाबा का पीछा किया जा रहा था। सोमवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि दिलप्रीत बाबा चंडीगढ़ के सैक्टर-43 स्थित बस स्टैंड पर आ पर रहा है। जिसके चलते पंजाब तथा चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बस अड्डा परिसर को घेर लिया।


दिलप्रीत बाबा दोपहर 12 बजे एक स्विफ्ट कार में सवार होकर सैक्टर-43 के बस अड्डे पर पहुंचा, तभी पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर ली। इस बीच दिलप्रीत बाबा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों तरफ से दिलप्रीत बाबा को घेरकर फायरिंग की तो दो गोलियां उसके पांव व एक गोली उसकी जांघ में लगी।

जिससे वह घायल हो गया। चंडीगढ़ व पंजाब पुलिस ने दिलप्रीत सिंह बाबा को पंजाब के मोहाली स्थित फेज छह के अस्पताल में पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। जहां पुलिस की निगरानी में दिलप्रीत बाबा का उपचार करवाया जा रहा है। बहरहाल चंडीगढ़ तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से इस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पड़ोसी राज्यों को भी इस घटनाक्रम की सूचना दे दी है।