19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonia Mann : इस अभिनेत्री ने मारी राजनीति में एंट्री, ‘आप’ में हुई शामिल

Sonia Mann : प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार सोनिया मान पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में वह पार्टी शामिल हुई। केजरीवाल ने आप नेताओं की मौजूदगी में सोनिया मान को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराया और उनका स्वागत किया।

2 min read
Google source verification
Sonia Mann joins AAP

Sonia Mann : प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार सोनिया मान पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में वह पार्टी शामिल हुई। केजरीवाल ने आप नेताओं की मौजूदगी में सोनिया मान को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराया और उनका स्वागत किया। सुश्री मान किर्ति किसान यूनियन के नेता सरदार बलदेव सिंह की बेटी है। दिल्ली किसान आंदोलन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। समाज सेवा के क्षेत्र में भी वह काफी लम्बे समय से काम कर रही है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी वह अक्सर सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों को प्रमुखता से उठाती रहती हैं।

पंजाब में आप सरकार के कामों देख पार्टी में शामिल होने का फैसला

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया और कहा कि दोनों नेताओं के कार्यों और व्यक्तित्व से मैं काफी प्रभावित हूं। उन्होंने कहा कि पंजाब में मैने आप सरकार के कामों देखते हुए पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। मुझे लगा कि सिर्फ यही पार्टी मुझे लोगों के लिए काम करने का अवसर प्रदान सकती है। उन्होंने कहा कि जब भी मैंने किसी आप विधायक या मंत्री को किसी काम के बारे में बताया उन्होंने उसे प्राथमिकता के आधार पर किया।
उन्होंने कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह का जिक्र किया और बताया कि कैसे स्वास्थ्य मंत्री ने उनके अनुरोध पर गांव में ड्रग्स कमेटियां बनाई और विवेकानंद हेल्थ सेंटर जो अमृतसर मेडिकल कॉलेज के अंदर स्थित है, उसे ठीक कराया।

सुश्री मान ने कहा कि आप सरकार के अंतर्गत सभी सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर लोगों को मिल रहा है जबकि पहले कई योजनाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहती थी। उन्होंने आप सरकार द्वारा सरकारी दफ्तरों में शहीद भगत सिंह और डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाने के फैसले की भी तारीफ की और कहा कि यह एक अच्छी राजनीति का उदाहरण है।

कई भाषा की फिल्मों में किया है काम

सोनिया मान ने मुख्य रूप से पंजाबी फिल्मों में काम किया है । उन्होंने फिल्मों के अलावा साउथ की फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। सोनिया मान की पहली फिल्म मलयालम फिल्म 'हाइड एन सीक' थी। उन्हों मराठी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 2014 में 'कहीं है मेरा प्यार' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया। वह फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में भी नजर आईं। वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के साथ काम कर चुकी हैं।

20 महीने से चल रहा था अस्तित्वहीन विभाग

आपका स्वागत है

आम आदमी पार्टी की पंजाब शाखा ने सोनिया मान के पार्टी में शामिल होने पर उनका डिजीटल स्वागत किया है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सोनिया मान आपका पार्टी में स्वागत है। पोस्ट में लिखा है कि सोनिया के पिता बलदेव सिंह किसान नेता थे। 1980 के दशक में खालिस्तानी आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी।