
2TN natives win Rs 10 crore in Kerala lottery
चेन्नई.
तमिलनाडु (TamilNadu) के कन्याकुमारी जिले (kanyakumari Dist) के रहने वाले दो लोगों ने विशु बंपर केरल लॉटरी (Kerala) Lottery में 10 करोड़ रुपए जीते हैं। डॉ एम प्रदीप कुमार और उनके रिश्तेदार एन रमेश ने एक एजेंट से लॉटरी का टिकट उस समय खरीदा था, जब वे विदेश से लौटे अपने परिजनों की अगवानी करने के लिए तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डा जा रहे थे। दोनों ने जरूरी दस्तावेजों के साथ सोमवार को यहां लॉटरी भवन में टिकट जमा किया। लकी ड्रॉ (Lucky Draw) 15 मई को निकाला गया था।
डॉ एम प्रदीप कुमार ने बताया कि यह टिकट उन्होंने लॉटरी विक्रेता रंगन से विजयी टिकट खरीदा था। वे अक्सर एन रमेश के साथ मिलकर टिकट खरीदते रहे हैं और इस बार उनकी लॉटरी लग गई। उन्होंने कहा कि इन दिनों हम कुछ व्यस्त थे इसलिए टिकट का परिणाम कुछ देर से पता चला। इसकी जानकारी मलयालम अखबार से मिली। उन्होंने कहा कि विजेता टिकट का स्वामित्व और इसे राज्य लॉटरी विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
हम संयुक्त रूप से इस टिकट के हकदार हैं। लॉटरी परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद विजेताओं की पहचान का खुलासा किया गया। डॉ एम प्रदीप कुमार और उनके रिश्तेदार एन रमेश ने एक एजेंट से लॉटरी का टिकट उस समय खरीदा था, जब वे विदेश से लौटे अपने परिजनों की अगवानी करने के लिए तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डा जा रहे थे।
दोनों ने जरूरी दस्तावेजों के साथ सोमवार को यहां लॉटरी भवन में टिकट जमा किया। लकी ड्रॉ 15 मई को निकाला गया था।
Published on:
31 May 2022 03:32 pm

बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
