18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chennai News : पटरी से उतरे EMU ट्रेन के डिब्बे , रेल सेवाएं प्रभावित

तमिलनाडु के चेन्नई के पास एक इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ( EMU) ट्रेन के तीन खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना अवाडी रेलवे स्टेशन के पास हुई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यातायात प्रभावित हुआ । 3 coaches of Chennai EMU train derailed, rail services affected

less than 1 minute read
Google source verification
पटरी से उतरे EMU ट्रेन के  डिब्बे , रेल सेवाएं प्रभावित

पटरी से उतरे EMU ट्रेन के डिब्बे , रेल सेवाएं प्रभावित

चेन्नई. तमिलनाडु के चेन्नई के पास EMU ( इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन के तीन खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना अवाडी रेलवे स्टेशन के पास हुई। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन यातायात प्रभावित हुआ। दक्षिण रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय EMU ट्रेन की खाली रेक के आखिरी तीन डिब्बे सुबह 5.40 बजे अवाडी ईएमयू कार शेड से मुख्य लाइन पर निकलते समय पटरी से उतर गए।


घटना के कारण चेन्नई सेंट्रल की ओर जाने वाली पांच ईएमयू ट्रेन देरी से चलीं और तीन एक्सप्रेस ट्रेन-मैसूरु जाने वाली वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस तथा चेन्नई-कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस को अंबत्तूर रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा।

बयान के मुताबिक, घटना के कारण चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली सप्तगिरि एक्सप्रेस (चेन्नई-तिरुपति) और बेंगलुरु जाने वाली बृंदावन एक्सप्रेस तथा डबल डेकर एक्सप्रेस का समय पुनर्निर्धारित किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि डिब्बों को पटरी पर वापस लाने के लिए काम चल रहा है। इस बीच, कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और अन्य में देरी हो रही है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। डिब्बों को पटरी पर वापस लाने के लिए रेलवे ने दो क्रेन मंगाई हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक तकनीकी टीम का गठन किया गया है।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे प्रभावित ट्रेनों के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जा सकते हैं। 3 coaches of Chennai EMU train derailed, rail services affected