चेन्नई.
चेन्नई के ताम्बरम रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। ये लोग सूटकेस और छह बैगों में चार करोड़ रुपए ले जाने की फिराक में थे। इस पैसे का प्रयोग लोकसभा चुनावों में किया जाना था। पुलिस ने जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें भाजपा नेता और एक निजी होटल का प्रबंधक सतीश, उसका भाई नवीन और ड्राइवर पेरुमाल शामिल है।
सूत्रों ने बताया कि सतीश ने कथित तौर पर तिरुनेलवेली से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार नयनार नागेंद्रन की टीम के निर्देशों के मुताबिक काम करने की बात कबूल की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने कहा कि आयकर विभाग इस मामले की विस्तृत जांच करेगा। पैसों से भरा बैग लेकर तीनों एगमोर से तिरुनेलवेली जाने वाली ट्रेन में चढ़े थे और अधिकारियों की टीम ने उनको शनिवार देर रात ताम्बरम में रोका और उनके पास से 4 करोड़ रुपए पाए। उनके पास इतनी नकदी ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे।
इस बीच सत्तारूढ़ डीएमके ने सीईओ के समक्ष मामला उठाया और नागेंद्रन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डीएमके संगठन सचिव आरएस भारती ने सीईओ सत्यब्रत साहू से शिकायत में कहा,हमें संदेह है कि नयनार नागेंद्रन ने मतदाताओं में वितरित करने के लिए गुप्त स्थानों पर कई करोड़ रुपए जमा किए हैं। पार्टी ने मांग की कि नागेंद्रन से संबंधित सभी स्थानों पर तलाशी ली जाए। इसे आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को भेज दिया गया है। चुनाव के दौरान जब्त की गई 10 लाख रुपए से अधिक की राशि की जांच विभाग करेगा। जब्ती से संबंधित पूरी जानकारी उसे भेज दी गई है। इसके बाद आयकर विभाग मामले की विस्तृत जांच करेगा।
जब्त किए गए पैसे से मेरा कोई संबंध नहीं: नयनार नागेंद्रन
तिरुनेलवेली. यहां से भाजपा उम्मीदवार नयनार नागेंद्रन ने रविवार को यहां मीडियाकर्मियों से चर्चा में कहा कि चेन्नई में जब्त की गई चार करोड़ रुपए की नकदी से उनका कोई संबंध नहीं है। नागेंद्रन ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक तिरुनेलवेली निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव हारने के डर से उनकी पार्टी को बदनाम करने के लिए ऐसी गतिविधियों में लिप्त है। उन्होंने कहा जब्त की गई चार करोड़ रुपए ही नहीं नकदी के साथ पकड़े गए लोगों से भी मेरा कोई संबंध नहीं है। मुझे निशाना बनाया जा रहा है और मेरी छवि खराब की जा रही है। लोगों के बीच मेरा प्रभाव है और तिरुनेलवेली में जीतने की संभावना है। वे द्रमुक द्वारा भारत चुनाव आयोग में उनके खिलाफ दायर शिकायत को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। इस बीच, फ्लाइंग स्क्वाड टीम के सदस्यों ने रविवार को तिरुनेलवेली से भाजपा उम्मीदवार नयनार नागेंद्रन के समर्थक के घर पर छापा मारा और 2 लाख रुपए नकद, 100 धोती, 44 नाइटी और 46 शराब की बोतलें जब्त कीं।