25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

216 लोगों से 4.3 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में ट्रस्ट के 4 सदस्य गिरफ्तार

Salem Police

2 min read
Google source verification

सेलम. सेलम में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 200 से अधिक लोगों से 4.3 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप में एक ट्रस्ट के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। दोनों संस्थापक हैं। ईओडब्ल्यू टीम ने उनके कब्जे से 12,68,42,850 रुपए नकद, 3 किलो सोने के आभूषण और 13 किलो चांदी के सामान भी जब्त किए हैं। ईओडब्ल्यू की ओर से बुधवार को बताया गया है कि पिछले दो वर्षों से सेलम जिले के अम्मापेट में सेंट मदर टेरेसा ह्यूमैनिटेरियन चैरिटेबल ट्रस्ट नामक एक ट्रस्ट संचालित हो रहा है। इस ट्रस्ट की संस्थापक विजयबानू, सह-संस्थापक जयाप्रदा, ट्रस्ट के प्रतिनिधि भास्कर और ट्रस्ट के सदस्य सैयद मुहम्मद के प्रबंधन में काम कर रहा था।

लोगों को ऐसे लुभाया

ट्रस्ट ने आम जनता के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई, अंग्रेजी भाषा पाठ्यक्रम, टीएनपीएससी ग्रुप प्रथम से चतुर्थ परीक्षा कोचिंग, बच्चों के लिए मुफ्त ट्यूशन कक्षाएं और वायर बैग बनाने सहित हस्तशिल्प में मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम आयोजित किए। उन्होंने 10 रुपए में दोपहर का भोजन, जिसमें ब्रेक के दौरान चाय, कॉफी और स्नैक्स शामिल हैं, प्रदान कर उम्मीदवारों को लुभाया। इनसे आकर्षित होकर रोजाना बड़ी संख्या में लोग एकत्र होने लगे। इसके अतिरिक्त ट्रस्टियों ने जनता को आश्वासन दिया कि जो लोग पैसा निवेश करेंगे, उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा, जिससे उन्हें अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने और गरीबों की मदद करने की अनुमति मिलेगी।

ऐसे स्कीम में लोगों को फंसाया

इन दावों के आधार पर उन्होंने जनता को विभिन्न योजनाओं में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। इनमें किराना योजना शामिल थी।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा

पुख्ता सूचना के आधार पर सेलम ईओडब्ल्यू में बीएनएस की धारा 316, 318, 62 और बीयूडीएस अधिनियम की धारा 3, 5, 21(1), 23 के तहत विजयबानू, जयाप्रदा, भास्कर और सैयद मुहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। डीएसपी ईओडब्ल्यू के नेतृत्व में एक विशेष टीम शिवकामी कल्याण मंडपम पहुंची, जहां ट्रस्ट काम कर रहा था और पाया कि पेंशन बंपर योजना और अन्य धोखाधड़ी वाली योजनाओं की आड़ में जनता से पैसे एकत्र किए जा रहे थे।

आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों को जब्त संपत्तियों के साथ कोयम्बत्तूर के कोर्ट में पेश किया गया। इसके अलावा आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए तीन चार पहिया वाहन भी जब्त किए गए। आगे की जांच से पता चला कि विजयबानू के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अब तक 216 जमाकर्ताओं ने 4.3 करोड़ रुपए की राशि के डिफॉल्ट का दावा करते हुए शिकायत दर्ज कराई है और अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिन आम लोगों ने उक्त ट्रस्ट में अपनी जमा राशि खो दी है, उनसे अनुरोध है कि वे ईओडब्ल्यू, सेलम के समक्ष संबंधित दस्तावेजों के साथ शिकायत दर्ज कराएं।