ए.एम. जैन कॉलेज में 67वें दीक्षांत समारोह का आयोजन
चेन्नई. मीनमबाक्कम स्थित ए.एम. जैन कॉलेज में गुरुवार को 67वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमिलनाडु क्लीयरेंस बोर्ड के प्रबंध निदेशक एम. एस. षणमुगम थे। उन्होंने विद्यार्थियों को सही करियर का चुनाव कर अपना सपना साकार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करते हैं, सफलता उनके कदम चूमती है। उन्होंने विद्यार्थियों को गलत रास्ते परे जाने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि गलत रास्ते का चुनाव करने के बाद पछतावे के अलावा कुछ हाथ नहीं आता।
इस दौरान विश्वविद्यालय रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इससे पहले प्राचार्य डॉ. एन. वेंकटरमणन ने महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय प्रबंधन के सदस्य पन्नालाल चोरडिय़ा ने शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले तीन प्राध्यापक एसोसिएट प्रो. जी. पशुपति, डॉ. जी. एलंगोवन तथा डॉ. शशिकला सुनील को सम्मानित किया। वहां महाविद्यालय की डॉ. के. सुचरिता, प्रो. गणेश सुंदरम, प्रो. जॉन इलावरसु, डॉ. पी. आशीष नाहर एवं प्रो. के. हाजिरा सुल्ताना समेत कई अन्य कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।