
Tamil Nadu में कार और बस की टक्कर में सात लोगों की मौत
चेन्नई. तिरुवन्नामलाई में भीषण सड़क हादसा कार और बस की आपस में टक्कर । इस हादसे में कार में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस और राज्य सड़क परिवहन निगम की टीमें त्वरित तरीके से मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में ले जाया गया। घायलों की स्थिति की निगरानी की जा रही है और उन्हें उचित चिकित्सा देखभाल दी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार 11 लोग कृष्णागिरी की ओर जा रहे थे, तभी रात में तिंडीवनम-कृष्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगलुरु से आ रही तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) की बस से कार टकरा गई। कार में ज्यादातर लोग श्रमिक थे।
पुलिस के मुताबिक, मरने वालों की पहचान असम के भीनमाल तीर्थ, कुंचा राय, दल्लू, निकोलस और नारायण सेठी तथा कार चालक पुनीथ कुमार और कृष्णागिरी जिले के कामराज के रूप में हुई है । ये सभी होसुर के पास एक कारखाने में काम करते थे और आयुध पूजा के दिन पुडुचेरी से वापस लौट रहे थे।
दुर्घटना के कारण और विस्तार से जांच की जा रही है| इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के चलते पुलिस ने स्थानीय लोगों से सड़क सुरक्षा का पालन करने और सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी रखने की अपील की है | Seven people died in a horrific road accident in Tamil Nadu.
Published on:
24 Oct 2023 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
