
चेन्नई. मई महीना शुरू होने के साथ ही अग्नि नक्षत्र के आने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। 25 दिनों का यह अग्नि नक्षत्र 4 मई से लेकर 29 मई तक रहेगा। गौरतलब है कि इन पच्चीस दिनों के दौरान पारा लगभग सातवें आसमान पर रहता है और गर्मी के मारे लोगों का बुरा हाल हो जाता है।
मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में पारा पहले ही ३७ डिग्री सेल्सियस की सीमा को पार कर चुका है। कुछ जगहों पर यह ३८ डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच चुका है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबित फानी तूफान के प्रभाव के चलते तापमान में कुछ गिरावट आई है लेकिन इसका असर खत्म होते ही पारा सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक चढ़ सकता है।
-----
अप्रैल महीने में 37 आवासीय परियोजनाओं का पंजीकरण
चेन्नई. तमिलनाडु रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (टीएनरेरा) के साथ अप्रैल महीने में कुल सैंतीस आवासीय परियोजनाओं ने पंजीकरण कराया। इसके साथ ही इस साल विनियामक के दायरे में आने वाली आवासीय परियोजनाओं की कुल संख्या 120 हो गई। इनमें से अधिकांश परियोजनाएं चेन्नई के उपनगरीय इलाके मुख्य रूप से कांचीपुरम जिले की हैं। इसके अलावा कुछ परियोजनाएं कोयंबत्तूर, चेन्नई और तिरुवल्लूर जिले की हैं।
गौरतलब है कि टीएनरेरा अधिनियम 2017 के मुताबिक आठ या उससे अधिक फ्लैटों वाले आवासीय परियोजनाओं का पंजीकरण अनिवार्य है। इसके अलावा नए आवासी लेआउट को भी इस अधिनियम के दायरे में रखा गया है। 2018 में इस अधिनियम के तहत कुल 564 आवासीय परियोजनाओं का पंजीकरण कराया गया था।
Published on:
01 May 2019 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
