6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य के प्रति नहीं, अपनी पार्टी के प्रति वफादारी दिखा रहे अन्नामलै

BJP Annamalai

2 min read
Google source verification
BJP Annamalai

चेन्नई. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को कहा संसदीय परिसीमन से दक्षिणी राज्यों पर कोई असर नहीं पड़ऩे संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलै के दावे मायने कोई नहीं रखते बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री क्या कहते हैं। बेंगलूरु रवाना होने से पहले चेन्नई एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस की कर्नाटक इकाई प्रमुख शिवकुमार ने अन्नामलै पर कटाक्ष करते हुए कहा वह वे तमिलनाडु के प्रति नहीं बल्कि पार्टी के प्रति वफादारी दिखा रहे हैं। यहां अन्नामलै महत्वपूर्ण नहीं हैं, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश से क्या कह रहे हैं। बेचारे अन्नामलै को कुछ पता नहीं है। शिवकुमार ने आरोप लगाया, वे सिर्फ अपना काम कर रहे हैं, वे अपनी पार्टी के प्रति अधिक वफादारी दिखाना चाहते हैं लेकिन अपने राज्य के प्रति वफादारी नहीं दिखा रहे हैं।

भाजपा ने कुछ ऐसे दिया जवाब

डिप्टी सीएम के बयान के जवाब में अन्नामलै ने कहाउ इस पुअर मैन को शुभकामना देने के लिए शिवकुमार को धन्यवाद। उन्होंने कहा हां, मैंने एक पुलिस अधिकारी के रूप में कर्नाटक के लोगों की लगन से सेवा की है। उन्होंने लिखा इस पुअर मैन को शुभकामना देने के लिए धन्यवाद और सिद्धारमैया को उनकी कुर्सी से हटाकर कर्नाटक के सीएम बनने की आपकी अथक कोशिशों के लिए मेरी शुभकामना है।

अन्नामलै ने ड्रामा बताया था
मालूम हो कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 22 मार्च को चेन्नई में एक बैठक बुलाई थी जिसमें दक्षिण भारत के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों सहित ओडिशा और पंजाब जैसे राज्यों के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए थे। इस बैठक में 40 से 50 दलों को आमंत्रित किया गया था जिसका उद्देश्य परिसीमन और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर साझा रणनीति बनाना था। इस मीटिंग को अन्नामलै ने ड्रामा बताया था।