चेन्नई

तमिलनाडु भाजपा ने द्रमुक फाइल दो ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा, कार्रवाई की मांग की

पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल रवि से मिलने का अवसर मिला।

less than 1 minute read
Jul 27, 2023
तमिलनाडु भाजपा ने द्रमुक फाइल दो ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा, कार्रवाई की मांग की

चेन्नई.

तमिलनाडु भाजपा ने बुधवार को राज्यपाल आरएन रवि को एक ज्ञापन सौंपा और राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड मुन्नेत्र कझगम (द्रमुक) के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से जुड़ी कथित बेनामी सम्पत्तियों के साथ ही 5600 करोड़ रुपए के ‘‘तीन घोटालों’’ के संबंध में कार्रवाई की मांग की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलै ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि उन्हें और पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल रवि से मिलने का अवसर मिला।

भाजपा नेता अन्नामलै (BJP Leader Annamalai) ने tamilnadu Governor RN Ravi रवि को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी और अन्य नेताओं की एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने कहा, हमने द्रमुक फाइल के भाग 2 के संबंध में महामहिम के हस्तक्षेप और उचित कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमें द्रमुक मंत्रियों/विधायकों/सांसदों और प्रथम परिवार से जुड़े बेनामी दस्तावेजों और 5600 करोड़ रुपए के तीन घोटालों संबंधी दस्तावेज शामिल हैं।

Published on:
27 Jul 2023 05:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर