
वार्षिकोत्सव में हुए कई कार्यक्रम
चेन्नई. पट्टालम स्थित तेरापंथ जैन विद्यालय का २०वां वार्षिकोत्सव राजा अण्णमलै मंडप पेरिस में मनाया गया। ईश वंदना के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीए जी सुब्रमण्यम ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के चेयरमैन छगनमल धोका ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन पुष्पगुच्छ और शॉल से किया। प्रधानाचार्या आशा क्रिस्टी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर स्कूल की वर्ष २०१९ की मैगजीन का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इ
वर्षभर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस अवसर पर मैनेजिंग ट्रस्टी भंवरलाल मरलेचा, जनरल सेक्रेटरी गौतमचंद डागा, ज्वाइंट सेक्रेटरी महावीरचंद गेलड़ा, करस्पोंडेंट सूरज धोका, स्कूल कमेटी चेयरमैन माणकचंद डोसी, अशोक मूथा, गौतमचंद सेठिया, कमलेश नाहर, अशोक लूणावत, मदन डागा व सम्पतराज चोरडिय़ा उपस्थित थे।
Published on:
14 Jan 2019 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
