
Ashok Lodha
चेन्नई।राज्य के किसानों और खेत मजदूरों के उत्थान के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है, पार्टी इसके लिए विशेष योजना पर काम कर रही है। इस काम की पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस ने हाल ही नाना पटोले को दी है। पूर्व सांसद नाना पटोले पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ थे और हाल ही वे कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उनको किसान खेत मजूदर कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। किसान खेत मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस के किसान मोर्चे की तमिलनाडु इकाई के उपाध्यक्ष डा. अशोक लोढ़ा ने हाल ही नाना पटोले से मुलाकात की।
मुलाकात के बारे में लोढ़ा ने बताया कि करीब दो घंटे हुई चर्चा में दोनों ने देशभर के किसानों के हालात के बारे में विचार-विमर्श किया। इस मौके का लाभ उठाते हुए लोढ़ा ने तमिलनाडु के किसानों और उनके हालात से नाना पटोले को अवगत कराया। तमिल किसानों की समस्या सुनने के बाद पटोले ने उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही वे किसान इकाई की बेहतर टीम का गठन करने वाले हैं जो किसान व खेत मजदूरों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर उससे केंद्र व राज्य सरकार को अवगत कराएगी, साथ ही समाधान का प्रयास करेगी।
पटोले ने बताया कि २५ सितम्बर से वे देशभर की यात्रा करने वाले हैं जिसमें विभिन्न प्रदेशों में घूम कर सक्षम पदाधिकारियों की तलाश करेंगे। तीन माह के अंदर कांग्रेस किसान मोर्चे की शुरुआत गर्मजोशी से की जाएगी।
इसका काम किसान और खेत मजदूरों की समस्याएं सुनना और उनका निराकरण करना है। लोढा ने बताया कि पटोले के तमिलनाडु दौरे पर अक्टूबर अंत में या नवम्बर की शुरुआत में आने की सम्भावना है।
नई दिल्ली स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी कार्यालय में किसान खेत मजदूर कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद नाना पटोले से मुलाकात करते तमिलनाडु किसान इकाई के उपाध्यक्ष डा. अशोक लोढ़ा।
मोक्ष लक्ष्मी की प्रिय सखी है दया
साहुकारपेट स्थित राजेन्द्र भवन में विराजित मुनि संयमरत्न विजय ने कहा ज्ञानियों के कथनानुसार इंद्र का जैसे ऐरावत हाथी, विष्णु का गरुड़, धनद का पुष्पक विमान, महादेव का वृषभ (नंदी), कार्तिकेय का मयूर तथा गणपति का वाहन मूषक है, वैसे ही मोक्ष मार्ग की ओर जाने के लिए दया रूपी वाहन ही सर्वश्रेष्ठ है। दया रूपी कामधेनु जो हमेशा विविध प्रकार के स्वर्ण, मोती, प्रवाल, मणि तथा धन रूपी गोमय (गोबर) को देती है। श्वेत यश रूपी दूध देती है ऐसी दया रूपी कामधेनु नष्ट न हो, इस तरह हमें उसकी रक्षा करनी चाहिए।
जो बुद्धिहीन मानव प्राणियों का वध करके धर्म की इच्छा रखता है, वह मानो पश्चिम दिशा से सूर्योदय, नमक में से मिठास, सर्प के मुख में से अमृत, अमावस से चंद्र, रात्रि से दिन, लक्ष्मी के संग्रह से दीक्षा की इच्छा रखता है। भव रूपी सागर को पार करने के लिए जहाज रूप, उत्तम बुद्धि रूपी वृक्षों के स्कंद रूप तथा स्वर्ग और मोक्षलक्ष्मी की प्रिय सखी रूप ऐसी दया रूपी प्रिय स्त्री की प्राप्ति तो पुण्यशाली प्राणी को ही होती है।
Published on:
19 Sept 2018 04:45 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
