26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अविचि स्कूल ने किया योग से लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड का प्रयास

विश्व योग दिवस के अवसर पर विरुगम्बाक्कम स्थित आविचि स्कूल में लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराने का प्रयास किया। करीब २०० से...

less than 1 minute read
Google source verification
Avichi school did the Limca Book of Records with Yoga

Avichi school did the Limca Book of Records with Yoga

चेन्नई।विश्व योग दिवस के अवसर पर विरुगम्बाक्कम स्थित आविचि स्कूल में लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराने का प्रयास किया। करीब २०० से अधिक बच्चों ने यहां शुक्रवार को योग किया।
इन बच्चों ने तीन मिनट तक वीभद्रासन का अभ्यास किया।

गौरतलब है कि यह प्रयास चेन्नई समेत बारग्रह, बेंगलूरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, दमनजोडी, गुंटूर, हैदराबाद, कोलकाता, कोझेंचेरी, मुम्बई, नवी मुम्बई, नई दिल्ली, पुणे, फाल्टन, रायपुर, रिवेरी, तिरुवनंतपुरम, उदगिर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में एक साथ किया गया।

इन सभी स्थानों पर आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री योगा शिक्षकों ने योगाभ्यास कराया। चेन्नई में योगाभ्यास सुबह ६ बजे शुरू हुआ और ७.३० खत्म हुआ। इस अभ्यास में स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

मानव गुणी नहीं तो उसकी सुन्दरता व्यर्थ

साध्वी इंदुबाला ने ओसवाल गार्डन में अपने प्रवचन में कहा कि मानव में अगर तीन गुण हो तो वह मानव बन जाता है। विद्वान व्यक्ति पढ़ा हुआ ज्ञान बांटता है और ज्ञानवान व्यक्ति अनुभव के द्वारा ज्ञान बांटता है। इसलिए विद्वान नहीं ज्ञानवान बनो। व्यक्ति सुंदर तो है लेकिन गुणी नहीं तो उसकी सुन्दरता व्यर्थ है इसलिए सुंदरवान नहीं गुणवान बनो। धनी व्यक्ति का कभी इतिहास नहीं लिखा गया न ही धनी व्यक्ति पर गीत लिखे गए हंै। जिसने धन का त्याग किया उसके गीत व इतिहास लिखे गए इसलिए धनवान नहीं धन्यवान बनो। ओसवाल गार्डन से विहार करके एम.सी.रोड स्थानक में पधारेंगे। ये जानकारी सहमंत्री अजीत तातेड़ ने दी।