5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रौद्योगिकी के जरिए बेहतर स्वास्थ्य की पहल

दीविटा टेक्नालाजीज ने पेपपिल क्लाउड प्लेटफार्म लांच किया है। यह फार्मेसी मैनेजमेंट साफ्टवेयर है जो डिजीटल प्लेटफार्म को सशक्त करेगा। इससे उनकी...

less than 1 minute read
Google source verification
Better health initiatives through technology

Better health initiatives through technology

चेन्नई।दीविटा टेक्नालाजीज ने पेपपिल क्लाउड प्लेटफार्म लांच किया है। यह फार्मेसी मैनेजमेंट साफ्टवेयर है जो डिजीटल प्लेटफार्म को सशक्त करेगा। इससे उनकी परिचालन क्षमता में सुधार होगा, रोगियों को समय पर दवा लेने के लिए एक साफ्टवेयर रिमाइंट करेगा। सूचनाओं का आसानी से आदान प्रदान होगा। रोगियों के समय एवं पैसे की बचत होगी। इस मौके पर इंडियन ड्रग मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन के चेयरमैन जे.जयशीलन मुख्य अतिथि थे। सीईओ पलनी पेरुमाल ने भी विचार व्यक्त किए।

तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

महानगर के अलग-अलग थानों में आपराधिक मामलों के वांछित तीन कुख्यात अपराधियों को खुफिया सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आपराधिक मामलों में वांछित हैं। खुफिया सूचना मिलने पर महानगर पुलिस ने छापेमारी कर पल्लावरम से सोमवार सुबह तीनों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि तीनों पूलीयानतोप के रहने वाले हैं।

कुख्यात अपराधी अंबेडकर उर्फ अंबेड कुमार (३४) कन्नगापुरम का रहने वाला है और उसपर हत्या के तीन सहित २० से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि उसके दो सहयोगी न्यू कोलॉनी के वेंकटेशन नगर के रहने वाला स्टीफन (३७) और दास नगर निवासी युगन (३०) हैं। सोमवार सुबह पुलिस निरीक्षक रवि, पुलिस उप निरीक्षक मुरली और पुलिस कांस्टेबल ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की और तीनों को धर दबोचा।