28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टरों को ईडी समन मामले में फैसला आज, सोमवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित

पीठ ने राज्य सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे और ईडी की ओर से उपस्थित हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एआरएल सुंदरेशन की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
कलक्टरों को ईडी समन मामले में फैसला आज, सोमवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित

कलक्टरों को ईडी समन मामले में फैसला आज, सोमवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित

चेन्नई.

मद्रास हाईकोर्ट तमिलनाडु में कथित अवैध रेत खनन की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को चुनौती देने संबंधी राज्य सरकार और पांच कलक्टरों की याचिका पर मंगलवार को आदेश जारी करेगा।

न्यायाधीश एस एस सुंदर और न्यायाधीश सुंदर मोहन ने अरियलूर, वेलूर, तंजावुर, करूर और तिरुचि के कलक्टरों तथा राज्य के लोक विभाग सचिव के. नंदकुमार की ओर से दायर याचिका पर आदेश सोमवार को 28 नवम्बर के लिए सुरक्षित रख लिया।
याचिका में ईडी द्वारा जारी समन को रद्द करने का अनुरोध किया गया है। समन में ईडी ने इन जिला कलक्टरों को अपने-अपने जिलों में रेत खनन के आंकड़ों के साथ विभिन्न तारीखों पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा है।

पीठ ने राज्य सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे और ईडी की ओर से उपस्थित हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एआरएल सुंदरेशन की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया।