21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंट्रल स्क्वेयर विकसित करने का प्रस्ताव

तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के निकट 400 करोड़ रूपए की लागत का सेंट्रल स्क्वेयर विकसित करने का प्रस्ताव किया है। यहां से रेल यातायात की

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Sep 16, 2015

Chennai news

Chennai news

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने
चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के निकट 400 करोड़ रूपए की लागत का सेंट्रल स्क्वेयर
विकसित करने का प्रस्ताव किया है। यहां से रेल यातायात की हर तरह की सुविधा मुहैया
होगी। इसमें लम्बी दूरी, उपनगरीय, मास रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम तथा निर्माणाधीन
मेट्रो रेल शामिल है।

मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने मंगलवार को विधानसभा में
बताया कि विश्व स्तरीय सेंट्रल स्क्वेयर विकसित किया जाएगा। इसमें रिपन बिल्डिंग,
उपनगरीय रेलवे टर्मिनल, चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, विक्टोरिया हाल, गवर्नमेंट
हॉस्पिटल, एमआरटीएस स्टेशन तथा अन्य एरिया शामिल होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रमुख
व्यावसायिक स्थल है। इस क्षेत्र में गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, दक्षिण रेलवे का
मुख्यालय, चेन्नई निगम मुख्यालय स्थित हैं। सरकार यहां पार्किग स्थल समेत राहगीरों
के लिए फुटपाथ जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। प्रस्तावित स्क्वेयर में चेन्नई
मेट्रोपॉलिटन डवलपमेंट अथॉरिटी निर्बाध यातायात सुनिश्चित करेगा। चेन्नई मेट्रो इस
प्रोजेक्ट को प्रस्तावित कोष प्रदान करेगा।

मल्टीलेवल पार्किग का
उद्घाटन
मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने मंगलवार को दो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।
इनमें चेन्नई कार्पोरेशन का पहला पूर्ण स्वचालित मल्टीलेवल कार पार्किग सिस्टम एवं
दूसरा रिपन बिल्डिंग में उप भवन शामिल है। दोनों ही योजनाएं पिछली डीएमके के
नेतृत्व वाले निगम में शुरू की गई थी। सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री के चैम्बर से
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इन सुविधाओं का उद्घाटन किया गया।

अपोलो
हॉस्पिटल के निकट यातायात की अत्यधिकता को देखते हुए निगम ने नुंगम्बाक्कम-वालेस
गार्डन फर्स्ट स्ट्रीट पर 26877 स्क्वेयर फीट में मल्टीलेवल कार पार्किग का निर्माण
किया। इस सात माले के ढांचे में 249 चौपहिया एवं 230 दुपहिया वाहन पार्क किए जा
सकते हैं। निगम को 43 करोड़ रूपए लागत की इस सुविधा से सालाना 46 लाख रूपए किराया
मिलेगा। किराए में सालाना पांच फीसदी की बढ़ोतरी का प्रावधान है। अनुबंध के अनुसार
फर्म को 20 साल के बाद यह सुविधा निगम को सुपुर्द करनी होगी। इसी तरह पांच माले का
अम्मा मालीगै इमारत का 1.5 लाख स्क्वेयर फीट में निर्माण किया गया है। इसमें 39
करोड़ रूपए लागत आई है। इस इमारत में 800 कर्मचारियों के बैठने की सुविधा है।


इसके अलावा 500 सीट का हॉल,100 सीट का कांफ्रेंस रूम, 50 चौपहिया एवं 200
दुपहिया वाहनों का पार्किल स्थल शामिल है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस इमारत
में स्टोर्म वॉटर ड्रेन, सड़क, ब्रिज एण्ड वर्क्स, स्पेशल प्रोजेक्ट्स, मैकेनिकल
एण्ड सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिक, पब्लिक, जिला परिवार कल्याण, लीगल,
रेवेन्यु, एजूकेशन तथा इलेक्शन जैसे विभाग कार्यरत रहेंगे।