
भारत-पाकिस्तान मैच में ‘जय श्रीराम’ के नारे पर उदयनिधि स्टालिन ने आपत्ति जताई
चेन्नई.
भारत-पाकिस्तान वल्र्डकप मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाने को लेकर तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और डीएमके के वरिष्ठ नेता उदयनिधि स्टालिन ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि यह अस्वीकार्य है। उदयनिधि ने मैच में पाकिस्तानी खिलाडिय़ों के आउट होने पर भीड़ द्वारा शोर मचाने और 'जय श्री राम' के नारे लगाने का जिक्र किया।
सोशल मीडिया पोस्ट में डीएमके नेता ने कहा, भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाडिय़ों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य है। खेल को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति बनना चाहिए और सच्चे भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। नफरत फैलाने के लिए इसे एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करना सही नहीं है।
उदयनिधि स्टालिन के बयान के समर्थन में तमिलनाडु के कई क्रिकेट प्रशंसकों ने अगले दस दिनों में चेपॉक में खेलने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को प्यार और सम्मान देने का आह्वान किया है।
विवादों में रहा है उदयनिधि स्टालिन का बयान
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सनातन की तुलना डेंगू जैसी बीमारी से की थी। उनके इस बयान पर जमकर विवाद हुआ था।
Published on:
15 Oct 2023 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
