चेन्नई

क्यूबा के क्रांतिकारी अर्नेस्टो ‘चे’ ग्वेरा की बेटी चेन्नई पहुंची

-सीपीएम की राज्य इकाई करेगी सम्मानित

less than 1 minute read
Jan 17, 2023
क्यूबा के क्रांतिकारी अर्नेस्टो 'चे' ग्वेरा की बेटी चेन्नई पहुंची


चेन्नई.
क्यूबा के क्रांतिकारी अर्नेस्टो 'चे' ग्वेरा की बेटी एलीडा ग्वेरा मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां माकपा की राज्य इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचीं। माकपा के राज्य सचिव जी बालाकृष्णन और वरिष्ठ नेता जी रामकृष्णन सहित अन्य ने हवाईअड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। माकपा के अनुसार तिरुवनंतपुरम से यहां पहुंची एलीडा के बुधवार को एक सार्वजनिक स्वागत समारोह में भाग लेने की संभावना है। सार्वजनिक कार्यक्रम में डीएमके सांसद कनिमोझी और वीसीके संस्थापक और लोकसभा सदस्य तोल तिरुमावलवन शामिल होंगे। एलीडा की बेटी एस्टेफेनिया ग्वेरा को भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

माकपा के अनुसार तिरुवनंतपुरम से यहां पहुंची एलीडा के बुधवार को एक सार्वजनिक स्वागत समारोह में भाग लेने की संभावना है। सार्वजनिक कार्यक्रम में डीएमके सांसद कनिमोझी और वीसीके संस्थापक और लोकसभा सदस्य तोल तिरुमावलवन शामिल होंगे। एलीडा की बेटी एस्टेफेनिया ग्वेरा को भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा। एलीडा की बेटी एस्टेफेनिया ग्वेरा को भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Published on:
17 Jan 2023 10:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर