चेन्नई

चेन्नई और कोयम्बत्तूर में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना संक्रमण

- दोनों शहरों में आए सर्वाधिक मामले

2 min read
Sep 25, 2020

चेन्नई.

लगभग एक महीने तक राहत के बाद चेन्नई में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढऩे लगे हैं, वहीं कोयम्बत्तूर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कोयम्बत्तूर में शुक्रवार को 661 नए मामले आए जबकि चेन्नई में भी 1193 नए मरीज मिले। चेन्नई में अबतक कुल 1,60,926 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और नए मामलों में वृद्धि के कारण सक्रिय मामले बढकऱ 10,000 हो गए हैं।

वहीं कोयम्बत्तूर में अबतक 29,057 लोगों में कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है। कोयम्बत्तूर में 23848 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए जबकि 4801 लोगों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अबतक 408 लोगों की मौत हुई है। यहां शुक्रवार को 6 संक्रमितों ने कोरोना से दम तोड़ दिया।

मास्क पहनने को लेकर लापरवाह हैं लोग
चेन्नई और कोयम्बत्तूर में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढऩे का एक कारण फेस मास्क पहनने को लेकर लोगों की लापरवाही है। चेन्नई नगर निगम ने मास्क न पहनने सहित कोरोना संबंधी नियमों का उल्लंघन के लिए अबतक 2 करोड से अधिक जुर्माना वसूला चुका है।

शहर खुलने के साथ-साथ बढ़े मामले
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बड़ी संख्या में लोगों का एक साथ इक_ा न होना बेहद अहम है। हालांकि शहर के खुलने के बाद दोनों शहरों में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। कोयम्बत्तूर में कोरोना वायरस के मामले शहर को खोलने के साथ-साथ बढ़े हैं। होटलों और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को खोला गया है और तभी से मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है।

चेन्नई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अति आत्मविश्वास की वजह से कुछ लोग समय पर टेस्ट नहीं करवाते जिसकी वजह से बहुत से दूसरे लोगों में यह फैल सकता है। इसलिए जरा सी भी संभावना हो तो आप टेस्ट जरूर कराएं। अगर कोई भी मास्क पहने हुए नहीं मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी, सख्ती की जाएगी। यह अच्छा है कि लोगों में भरोसा आया है लेकिन लोग समस्या को अनदेखा ना करें। मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Published on:
25 Sept 2020 09:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर