
चेन्नई में आतंकित कर रहे आवारा मवेशी : निगम ने मालिकों को दी सख्त चेतावनी
चेन्नई. वाघ बकरी के मालिक पराग देसाई की आवारा कुत्ते के हमले के बाद ब्रेन हेमरेज से हुई मौत की पृष्ठभूमि में ग्रेटर चेन्नई निगम ने सड़कों पर आवारा पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। महानगर में पिछले एक महीने में आवारा पशुओं के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है तो कुछ महिलाओं को चोटें भी आई हैं।
निगम आयुक्त जे राधाकृष्णन ने कहा कि लोग सड़कों पर मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं। उनको काबू में करने वाले निगम कर्मचारियों को धमकाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही आवारा पशुओं के हमले से अगर कोई राहगीर घायल होता है तो इसके मालिक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राधाकृष्णन ने कहा, जब हम सुबह पड़ताल के लिए जाते हैं, तो वे (मवेशी मालिक) एक समूह में हमें धमकी देते हैं। यदि उनके मवेशियों ने किसी को घायल किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनको समझना चाहिए कि सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों का व्यवहार अलग होता है और उनके इस तरह विचरण से सेहत पर भी विपरीत असर पड़ता है। पशु मालिकों को उनकी अच्छी देखभाल करनी चाहिए। महानगर में आवारा मवेशियों के हमलों से हताहत होने की घटनाएं प्रकाश में आने के बाद इनको पकड़ने के साथ ही जुर्माना लगाया जा रहा है। अगर इसी तरह का उल्लंघन बार-बार सामने आया तो मवेशियों की जब्ती शुरू कर दी जाएगी।
महानगर में हो रहा है निरीक्षण
उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों का एक दल पुलिस की मदद से पूलीयंतोप, कोलातूर, कोयम्बेडु, ट्रिप्लीकेन, किलपॉक, टी नगर, सेंट थॉमस माउंट व अडयार के आसपास सड़कों का निरीक्षण किया और लगभग 1,1986 मवेशियों को सड़कों पर घूमते पाया। आयुक्त ने कहा कि जब अधिकारी निरीक्षण के लिए क्षेत्र विशेष में पहुंचते हैं तो पशु मालिक, जानवरों को बांध देते हैं और बाद में उन्हें सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे आवारा पशुओं को चारा खिलाना बंद करें और अधिकारियों के साथ सहयोग करें। After fatal accidents involving stray animal attacks, Greater Chennai Corporation issues strict warning to owners of stray animals on the roads.
Published on:
25 Oct 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
