1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई में 257 मिलीमीटर तक बारिश, अंबत्तूर इलाके में हुई सर्वाधिक 40 मिमी बारिश

Chennai Rain Live Updates: अंबत्तूर में सबसे अधिक 40 मिलीमीटर जबकि सबसे कम तंडियारपेट में 09.40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

2 min read
Google source verification
Chennai receives 257.10 mm of rainfall, Ambattur records highest rain

Chennai receives 257.10 mm of rainfall, Ambattur records highest rain

चेन्नई.

चेन्नई के कई इलाकों में सोमवार को कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश में न केवल दिन गुजरा, बल्कि अभी तक हुई बारिश में चेन्नई के उपनगरीय इलाकों में सामान्य से 200 मिमी बारिश अधिक हो गई। मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई में सुबह से हो रही बारिश के बाद 257.10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं औसतन बारिश का आकड़ा 23.37 एमएम रहा। यहा मुख्य सडक़ों पर पानी भर गया।

मौसम विभाग की अधिकृत बेवसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक चेन्नई में सोमवार को अंबत्तूर में सबसे अधिक 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि सबसे कम तंडियारपेट में 09.40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

भारी वर्षा की चेतावनी
मौमस विभाग की माने तो चेन्नई (कुछ इलाके), तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चंगलपेट, कड्लूर, विल्लुपुरम, रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, तुत्तुकुडी, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनमऔर मईलादुरै जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा राज्य के कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। बताया जा रहा है कि कुछ जिलों में अगले कई दिन बारिश कौ दौर जारी रहने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पुदुचेरी और कारैकाल में भी बारिश का अनुमान जताया है।

तापमान में गिरावट
सप्ताह के पहले हुई बारिश से मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। सोमवार को नुंगमबाक्कम में अधिकतम तापमान 30 डिग्री था जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस हो गया। वहीं मीनम्बाक्कम में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिन तक मौसम में परिवर्तन आएगा।

बाजार, जिंदगी और घरों में असर
लगातार कम बारिश की आशंका के चलते खाद्यान्न महंगे हो सकते हैं। बाजार तो खुल रहे है, लेकिन ग्राहक नदारद है। कुछ इलाकों में पानी सडक़ पर जमा हो गया जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई। पीक ऑवर्स में वाहनों की लम्बी लाइन लग रही है।

कहां कितनी बारिश
चेन्नई कलेक्ट्रेट भवन, पुरुषवाक्कम: 16 मिमी
कॉर्पोरेशन बैंक- पेरम्बूर: 19.30 मिमी
अंबत्तूर: 40 मिमी
न्यू तालुक कार्यालय, अयनावरम: 19 मिमी
नुंगमबाक्कम, एगमोर: 12.80 मिमी
सीडी अस्पताल, तंडियारपेट: 9.40 मिमी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एमजीआर नगर, माम्बलम : 28.40 मिमी
अन्ना विश्वविद्यालय, गिण्डी: 20.60 मिमी
डीजीपी कार्यालय, मईलापुर: 18.40 मिमी
आलंदूर: 36.80 मिमी
शोलिंगनल्लूर:- 36.40 मिमी