
चक्रवात को लेकर मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक पर रोक नहीं : साहू
चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने स्पष्ट कर दिया है कि तमिलनाडु में आशंकित फैनी चक्रवाती तूफान को लेकर सरकार की समीक्षा बैठक पर किसी तरह की रोक नहीं है।
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब निम्न दाब के मण्डल के रूप में विकसित हो रहा है। यह चार दिनों में चक्रवाती तूफान में बदलेगा औ उत्तरी तमिलनाडु की तरफ खिसकेगा।
तूफान को लेकर मौसम विभाग चेतावनी दे चुका है। मौसम विभाग के प्रादेशिक निदेशक बालचंद्रन ने संकेत दिए है कि चक्रवात से ज्यादा नुकसान नहीं होगा। दूसरी तरफ इसी तूफान से होने वाली बरसात से उत्तरी तमिलनाडु को पानी मिलने की संभावना है।
तूफान से निपटने के लिए एहतियाती उपाय को लेकर मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने शुक्रवार को बैठक की। राज्य में आचार संहिता के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू से इस बैठक को लेकर प्रश्न किया गया।
उन्होंने कहा कि शासन सचिव द्वारा की गई बैठक पर कोई पाबंदी नहीं है। हमने प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है कि तूफान से मतगणना केंद्रों पर कोई असर पड़ सकता है। चक्रवात को लेकर सीएम, डिप्टी सीएम और अन्य मंत्रियों की बैठक को लेकर चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है।
Published on:
27 Apr 2019 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
