28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से रूस से संपर्क कर शव मगाने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने सोमवार को रूस के वोल्गा नदी में डूबने से तमिलनाडु के चार मेडिकल छात्रों की हुई मौत मामले पर दुख व्यक्त किया।

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से रूस से संपर्क कर शव मगाने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से रूस से संपर्क कर शव मगाने का दिया निर्देश

-रूस की वोल्गा नदी में तमिलनाडु के मेडिकल के छात्रों की डूबने से मौत का मामला



चेन्नई. मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने सोमवार को रूस के वोल्गा नदी में डूबने से तमिलनाडु के चार मेडिकल छात्रों की हुई मौत मामले पर दुख व्यक्त किया। यहां जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों से विदेश मंत्रालय और रूस दूतावाष के अधिकारियों से संपर्क कर विद्यार्थियों के शव को वापस लाने को लेकर उचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों द्वारा इस संबंंध में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

-दस विद्यार्थियों की साप्ताहांत यात्रा घातक बन गई

रूस में स्थित वोल्गा नदी में दस विद्यार्थियों की साप्ताहांत यात्रा घातक बन गई, जिसमें तमिलनाडु के चार मेडिकल के छात्र डूब गए। मृतकों की पहचान धर्मपुरी निवासी मोहम्मद आशीक, सेलम निवासी मनोज आनंद, कड्लूर निवासी आर. विगनेश और चेन्नई निवासी स्टेफेन के तौर पर हुई है। चारों वोल्गाग्रेड राज्य मेडिकल यूनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार नदी में अचानक से पानी बढऩे की वजह से चारों बहाव में बह गए। अन्य छह विद्यार्थी खुद को बचाने में सुरक्षित रहे। घटना की जानकारी के बाद मनोज के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शव को मंगाने की ओर कदम उठाने का आग्रह किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।