26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धरना, प्रदर्शन, बैल दौड़, सिनेमा थियेटर सहित समारोहों पर लगी पाबंदी

दुकानदारों द्वारा मास्क, ग्लब्स व साबुन वगैरह अधिक दामों में बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं मास्क या ग्लब्स को गोदामों में छिपाकर रखने पर गोदाम को सील कर दिया जाएगा। राशन दुकानों, वेल्लमा संस्थानों में कम कीमत पर मास्क, ग्लब्स एवं साबुन बेचने की व्यवस्था की जा रही है।

2 min read
Google source verification
धरना, प्रदर्शन, बैल दौड़, सिनेमा थियेटर सहित समारोहों पर लगी पाबंदी

धरना, प्रदर्शन, बैल दौड़, सिनेमा थियेटर सहित समारोहों पर लगी पाबंदी

वेलूर. यहां सतुआचारी स्थित कलक्टे्रट में सोमवार को कलक्टर षणमुगसुंदरम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य, परिवहन, समाज कल्याण, शिक्षा सहित कई विभागों के अधिकारियों एवं निजी सभा भवन, थियेटर, बस मालिकों व मंदिरों, मस्जिद, गिरजाघरों के प्रभारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में कोरोना वायरस से बचाव व नियंत्रण को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर कलक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वेलूर में विख्यात सीएमसी अस्पताल, गोल्डन टेंपल एवं वीआईटी विश्वविद्यालय होने के कारण देश के अन्य राज्यों के अलावा विदेशों से भी काफी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहने के चलते कोरोना वायरस फैलने की प्रबल संभावना है। इस सब को देखते हुए जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए आज से नए नियम लागू किए गए हंै।
उन्होंने जिले के सभी सिनेमा थियेटरों, माल, जिम, सार्वजनिक स्वीमिंग पूल आदि को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिरों, मस्जिदों एवं गिरजाघरों में रोज कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लाइसोल दवाई का छिड़काव करवाया जाए और साधारण पूजा को छोड़कर विशेष पूजा व प्रार्थना सभा वगैरह न करें। इसके अलावा जिले में बैल दौड़, दीक्षांत समारोह, कार्यशाला, सम्मेलन, धरना, प्रदर्शन सहित अन्य समारोहों को पाबंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल, कालेजों, बस अड्डों, रेलवे जंक्शन व स्टेशनों में रोज कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव शुरू किया जा रहा है। स्कूली बच्चे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मास्क पहनें व हाथ धोएं। शिक्षक बच्चों पर नजर रखें, बुखार आने पर तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाएं। जरूरत पडऩे पर स्कूल में स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाए।
कलक्टर ने कहा कि जिले के तहसीलदार सभी अस्पतालों में आने वाले मरीजों पर निगरानी कर जानकारी एकत्र करें। दुकानदारों द्वारा मास्क, ग्लब्स व साबुन वगैरह अधिक दामों में बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं मास्क या ग्लब्स को गोदामों में छिपाकर रखने पर गोदाम को सील कर दिया जाएगा। राशन दुकानों, वेल्लमा संस्थानों में कम कीमत पर मास्क, ग्लब्स एवं साबुन बेचने की व्यवस्था की जा रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक परवेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी पार्तिबन, उपकलक्टर गणेश, स्वास्थ्य उपनिदेशक यास्मीन, उपनिदेशक सुरेश, मेडिकल कालेज डीन सेल्वी, निगम आयुक्त कृष्णमूर्ति आदि उपस्थित थे।