28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा 50,000 पार, आज मिले 2174 नए मामले, अबतक 576 मरीजों ने दम तोडा

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50,000 पार -अब तक 27,000 से अधिक ने दी कोरोना को मात -कोरोना संक्रमण से 48 और लोगों की मौत -21,000 से अधिक सक्रिय मामले  

2 min read
Google source verification
corona count crosses 50,000 in Tamilnadu, 48 death in a day

corona count crosses 50,000 in Tamilnadu, 48 death in a day

चेन्नई.

पिछले दो दिनों से राहत भरी खबरों के बीच बुधवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2174 नए मामले सामने आए। इनमें से 80 यात्री अन्य राज्यों एवं देशों से आए हैं। यह एक दिन में आया सबसे अधिक मामला है। मंगलवार को नए कोरोना संक्रमितों संख्या 1515 थी। सोमवार को 1843 नए मामले आए थे।

नए मामलों के साथ अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50,193 हो गई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने चेन्नई समेत चार जिलों में शुक्रवार से लाकडाउन की घोषणा की है। चेन्नई में संक्रमण को रोकने के लिए नई रणनीति पर काम किया जा रहा है। इसी बीच बुधवार को महानगर में कोरोना संक्रमण के 1276 नए मामले सामने आए।

इसके साथ ही महानगर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,556 हो गई है। राज्य सरकार लगातार सैम्पल जांच की संख्या को बढ़ा रही है। पिछले चौबीस घंटे में 25,463 सैम्पल की जांच की गई। इसके अलावा 24,621 व्यक्तियों की जांच की गई।

कोरोना संक्रमण से 48 लोगों की मौत हुई। इसमें दस लोगों की मौत निजी एवं 38 लोगों की मौत सरकारी अस्पताल में हुई। इसमें 38 लोग पहले से ही किडनी से जुड़ी बीमारी, हाइपरटेंशन, मधुमेह आदि किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। पिछले कुछ दिनों में हुई मौतों को भी सरकार ने बुधवार को बताया है। इस प्रकार अब तक 576 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

राज्य में 2,20, 800 यात्री अन्य राज्यों एवं देशों से विभिन्न मार्गों से आए। इनमें से अब तक 2,301 यात्री पोजिटिव पाए गए हैं।

राज्य में सक्रिय मामले-21,990

एक दिन में हुए स्वस्थ-842

अब तक कुल स्वस्थ-27,624

पहली बार 25,000 से अधिक सैम्पल की हुई जांच

684 सैम्पल की जांच प्रक्रिया में

चेन्नई में नए मामले-1276

चेन्नई में कुल संक्रमित-35,556

चेन्नई में कुल डिस्चार्ज-19,027

चेन्नई में सक्रिय मामले-16,067

चेन्नई में अब तक हुई मौत-461