27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदुरै में धार्मिक उल्लास के साथ मीनाक्षी-सुंदरेश्वर का दिव्य विवाह हुआ संपन्न, लाखों श्रद्धालु बने गवाह

यह दिव्य विवाह 12 दिनों तक चलने वाले वार्षिक चिथिराई ब्रह्मोत्सवम पर्व का हिस्सा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Devotees throng to witness celestial wedding at Meenakshi Amman Temple in Madurai

Devotees throng to witness celestial wedding at Meenakshi Amman Temple in Madurai

मदुरै.

विश्व प्रसिद्ध श्री मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में गुरुवार को भगवान सुंदरेश्वर के साथ देवी मीनाक्षी का प्रसिद्ध थिरुक्कल्याणम दिव्य विवाह पूरे धार्मिक उत्साह (celestial wedding at Meenakshi Amman Temple in Madurai) के साथ आयोजित किया गया। इस दिव्य विवाह के दौरान मंदिर परिसर (Meenakshi Amman Temple) को फूलों से सजाया गया। दो भट्टर (पुजारी) ने भगवान सुंदरेश्वर की मूर्ति के हाथों पर हीरे जडि़त थाली में मंगलसूत्र को रखा और फिर इसे देवी मीनाक्षी की मूर्ति के चारों ओर वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए घुमाया गया। यह दिव्य विवाह 12 दिनों तक चलने वाले वार्षिक चिथिराई ब्रह्मोत्सवम पर्व का हिस्सा है।

मदुरै (madurai) में चल रहे 12-दिवसीय वार्षिक चिथिराई ब्रह्मोत्सवम उत्सव के एक हिस्से के रूप में यह दिव्य विवाह आयोजित किया गया। इस दिव्य विवाह के बाद काफी संख्या में महिला श्रद्धालु अपने मंगलसूत्रों को बदलती हैं। दिव्य विवाह के बाद देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर को सार्वजनिक दर्शन के लिए थिरुक्कल्याण मंडपम में रखा गया और फिर चांदी के हाथी पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

कोविड महामारी (Covid-19 Pandemin) के कारण पिछले दो सालों से इस कार्यक्रम को देखने के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु (Devotees) नहीं आ पा रहे थे लेकिन इस साल महामारी में कमी आने के बाद भक्तों की संख्या काफी अधिक देखी गई। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर के चारों ओर आदि, चिथिराई और आवणी गलियों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया है। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन ने हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोजन का प्रबंध किया।