
नेशनल ब्यूटी पीजेन्ट मिस्टर एण्ड मिस सुपर माडल इंटरनेशनल 2021 की घोषणा की
चेन्नई.
मॉडलिंग और फैशन उद्योग में जाने-माने ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस ने इस वर्ष की सबसे बड़ी इवेन्ट्वस में से एक, मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2021 की घोषणा कर दी है। यह शो देश भर की प्रतिभाओं के लिए एक रोमांचक मंच होगा, प्रतियोगिता की टीम ऑडिशन देने वालों के लिए 30 से अधिक शहरों का दौरा करेगी। इसके बाद, चयनित 100 फाइनलिस्ट-50 लड़के और 50 लड़कियों को फिल्म और मनोरंजन की दुनिया के जजों के एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा प्रतिष्ठित क्राउन की प्रतिस्पर्धा करने के लिए कठोर प्रशिक्षण और ग्रूमिंग से गुजरना होगा, जो अक्टूबर 2021 में लखनऊ में आयोजित की जाएगी। ग्राण्ड फिनाले में 20 लड़के और 20 ही लड़कियों की प्रतिभागिता रहेगी। विजेताओं को नकद पुरस्कार के तौर पर 2 लाख रुपए, दुबई की यात्रा का मौका, इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने के साथ ही टीवीसी, वेब सीरीज तथा अन्य रियलिटी शोज में भाग लेने का मौका मिलेगा।
स्टार-स्टड वाले इस शो में युविका चौधरी, प्रिंस नरूला, रणविजय सिंह, करण कुंद्रा, प्रियांक शर्मा, जीशान कादरी जैसी प्रसिद्ध हस्तियों की जूरी की भागीदारी रहेगी। मिस्टर एण्ड मिस सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2021, शरद चौधरी के ड्रीम्ज प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली सबसे प्रतिष्ठित नेशनल ब्यूटी पीजेन्ट (राष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता) में से एक है और यह पहले के शोज में भारी भागीदारी के साथ अपनी सफलता को प्रदर्शित कर चुका है। इसका उद्देश्य देश के विभिन्न शहरों के नए और महत्वाकांक्षी भारतीय मॉडलों को मॉडलिंग, फैशन, थिएटर, टेलीविजन और फिल्मों के अपने सपने को साकार करने के लिए एक इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म प्रदान करना है।
इस बारे में ड्रीम्ज प्रोडेक्शन हाउस के संस्थापक शरद चौधरी ने कहा ‘‘सौंदर्य प्रतियोगिता लोगों में अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और फर्क करने का एक बेहतरीन मंच है। वे सिर्फ खूबसूरत होने से कहीं ज्यादा हैं, वे शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत होने के बारे में जान सकें और इसके अलावा यह एक ऐसा मंच है जहां हम हमेशा नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाता रहा है। मिस्टर एण्ड मिस सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2021 केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता ही नहीं है, बल्कि परिवर्तन और आत्म-विकास की यात्रा है। हमारे विशेष पैनल सदस्य हमारे प्रतिभागियों के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम कर रहे हैं।
जानी मानी अभिनेत्री युविका चौधरी ने इस प्लेटफार्म के प्रति अपना उत्साह प्रदर्शित करते हुए कहा ‘‘मुझे मिस्टर एण्ड मिस सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2021 से जुड़ने की काफी खुशी हो रही है, यह एक ऐसा मंच है जो प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का तो मौका देता ही है साथ ही उन्हें व्यक्तिगत तौर पर अपनी आभा भी प्रदान करता है।
प्रख्यात टेलीविजन पर्सनेलटी एवं वीजे रणविजय सिंह ने कहा ‘‘मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल इंटरनेशनल 2021 केवल स्टाइल और सुंदरता के बारे में नहीं है। यह अपने आप में पूरी तरह से आश्वस्त होने के बारे में भी है। जबकि इसके कुछ विजेता होंगे, यह शो उनमें से कई को एक मंच प्रदान करेगा जो भविष्य में रैम्प पर राज करने के लिए निश्चित हैं।‘‘
ड्रीम प्रोडेक्शन हाउस के ब्राण्ड एम्बेसेडर प्रिन्स नरूला ने इस प्रतियोगिता के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा ‘‘शरद और उनकी टीम द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं और हमें भारत में हर युवा प्रतिभा को उपयुक्त मंच प्रदान करने के लिए ऐसे और अधिक प्रोडक्शन हाउसेज की आवश्यकता है। मुझे यह ब्राण्ड केवल इसलिए पसंद नहीं है कि मैं इससे जुड़ा हूं अपितु इसकी हर क्षण को और अधिक प्रभावशाली बनाने की फिलोसाफी मुझे बेहद पसंद है।‘‘
Published on:
09 Jul 2021 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
