चेन्नई

एक्सक्लूसिव : तमिल के पर्चे स्थगित, कुछ गड़बड़ तो नहीं?

तमिल फाउंडेशन का पर्चा

less than 1 minute read
Nov 18, 2022
एक्सक्लूसिव : तमिल के पर्चे स्थगित, कुछ गड़बड़ तो नहीं?

चेन्नई. मद्रास विश्वविद्यालय (madras university) ने शुक्रवार को होने वाला तमिल फाउंडेशन (Tamil Foundation)का पर्चा आगे की तारीख के लिए स्थगित कर दिया। साथ ही शनिवार को होने वाली परीक्षा भी टाल दी।

रजिस्ट्रार (registrar) के जारी सर्कुलर

विवि के रजिस्ट्रार (registrar) के जारी सर्कुलर के अनुसार तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) की ग्रुप एक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा जो कि शनिवार को होनी है के मद्देनजर परीक्षाएं स्थगित की गई हैं जिसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी।कॉलेजों में पहुंचा गलत पर्चा

दूसरे सेमेस्टर (Semester) के बजाय चौथे सेमेस्टर का प्रश्न पत्र

विवि चाहे उक्त कारण बताए लेकिन कॉलेज सूत्रों से पता चला है कि फाउंडेशन के दूसरे सेमेस्टर (Semester) के बजाय चौथे सेमेस्टर का प्रश्न पत्र कॉलेजों में पहुंच जाने के बाद हड़कम्प मच गया था। इसे दुरुस्त करने के लिए वैकल्पिक उपाय के तौर पर उक्त कारण गिनाया गया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी टिप्पणी करने से बचे।

Published on:
18 Nov 2022 08:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर