
चेन्नई. महानगर पुलिस विरुगम्बाक्कम के रामलिंगा नगर में घर में 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत की जांच कर रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एस. राजगोपालन फिल्म संपादन से जुड़े थे और अविवाहित थे। वह पहले अपनी मां के साथ रामलिंगा नगर में किराए के घर में रहते थे। कुछ साल पहले मां उमा की मौत के बाद से ही वह उसी घर में अकेले रह रहे थे। उनकी बहन पल्लावरम में रहती थी।
पड़ोसियों ने देखा कि घर दो दिन से ज्यादा समय से बंद है और राजगोपालन बाहर नहीं निकल रहे हैं और घर से बदबू आ रही है, जिसके बाद उन्होंने विरुगम्बाक्कम पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने घर का निरीक्षण किया और पाया कि राजगोपालन अचेत पड़े थे, उनके कपड़े फटे हुए हैं और शरीर सड़ रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए के.के. नगर सरकारी अस्पताल भेज दिया और जांच कर रही है।
Published on:
17 Feb 2025 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
