26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुपयोगी साबित हो रहा है गवर्नमेंट हॉस्पिटल बस स्टॉप

ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने ईवीआर पेरियारसालै स्थित राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के सामने एक लम्बा बस शेल्टर का निर्माण इसलिए किया था ताकि..

less than 1 minute read
Google source verification
Government hospital bus stop being proved unsuitable

Government hospital bus stop being proved unsuitable

चेन्नई।ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने ईवीआर पेरियारसालै स्थित राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के सामने एक लम्बा बस शेल्टर का निर्माण इसलिए किया था ताकि यहां से प्रतिदिन आवाजाही कर रहे यात्रियों को धूप और बारिश से बचाया जा सके। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह बस स्टॉप आमजन के लिए अनुपयोगी साबित हो रहा है। अधिकांश एमटीसी चालक इस शेल्टर पर बसें नहीं रोकते और यहां खड़े यात्री अपने गंतव्य की बसों को देखते रह जाते हैं।

एक यात्री दिलीप कुमार ने बताया कि यहां पर बस नहीं रोके जाने के बारे में कई बार एमटीसी प्रधान कार्यालय में शिकायत दर्ज की गई है लेकिन अब तक कुछ असर नहीं हुआ।इस स्टॉप बस नहीं रोकने के बारे में जब कुछ चालकों से पूछा गया तो उनका कहना था कि यहां कई महीनों से ड्रेनेज का निर्माण कार्य चल रहा है। शेल्टर के सामने अभी भी कई गड्ढे हैं जिनको पूरी तरह से भरा नहीं गया है। इसलिए इस स्टॉप पर बसें नहीं रोकी जा रही है। वहीं अधिकांश यात्रियों का आरोप है कि यह ड्रेनेज का काम पिछले कुछ महीनों से चल रहा है। लेकिन इस बस स्टॉप पर पिछले दो सालों से अधिकांश ड्राइवर नहीं बसें नहीं रोकते।

नियमित यात्री मदन कुमार ने बताया कि सभी बसें यहां रोकने के बजाय सीधे ट्रेफिक सिग्नल पर पहुंचती है और यात्रियों को सिग्नल के पास खड़े होकर बसों का इंतजार करने को विवश होना पड़ता है।