चेन्नई

चुनाव आयोग ने कमल हासन की पार्टी को तमिलनाडु में नहीं दिया टॉर्च लाइट चुनाव चिह्न, दिनाकरण को मिल गया प्रेशर कुकर

चुनाव आयोग ने कमल हासन की पार्टी को तमिलनाडु में नहीं दिया टॉर्च लाइट चुनाव चिह्न, दिनाकरण को मिल गया प्रेशर कुकर

less than 1 minute read
election

चेन्नई. चुनाव आयोग ने कमल हासन की पार्टी एमएनएम को तमिलनाडु में टॉर्च लाइड चुनाव चिह्न देने से इन्कार कर दिया है। उधर दिनाकरण की पार्टी एएमएमके को प्रेशर कुकर चुनाव चिह्न दिया गया है।
एमएनएम के कमल हासन ने कहा कि अब टॉर्च लाइट लाइट हाउस बन गया है। टोर्च लाइट चुनाव चिह्न एमजीआर मक्कल कच्ची को आवंटित किया गया है। चुनाव आयोग ने हमें टॉर्च लाइट चुनाव चिह्न देने से इन्कार कर दिया है। यदि टॉर्च लाइट नहीं है तो हम लाइट हाउस बनेंगे। ये हमें विश्वरूपम तक ले जाएंगे। आप बताएं कि कब विश्वरूपम ले जाना है। हम तुरंत ले जाएंगे।

पार्टी राज्य में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी
उन्होंने यह ऐलान भी कर दिया है कि वह और उनकी पार्टी राज्य में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी।
हालांकि, कमल हासन किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह अभी तय नहीं किया गया है। इसके साथ ही कमल हासन ने मदुरै को दूसरी राजधानी बनाने की बात कही। इससे पहले प्रदेश में दो राजधानी पर लंबे समय से राजनीति चल रही है। एक से ज्यादा राजधानी का मुद्दा साल 1980 में तब सामने आया, जब एमजी रामचंद्रन ने पहली बार मदुरै और तिरुची के बारे में विचार करते हुए उन्हें दूसरी राजधानी बनाए जाने की बात कही थी। हालांकि, डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि ने इसे ध्यान भटकाने वाला मुद्दा कहा था लेकिन समय बीतने के साथ साल 1995 में एक बार फिर इस मामले को केंद्रीय मंत्री एम अरुणाचलम ने हवा दी।

Published on:
15 Dec 2020 06:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर