चेन्नई

रजनीकांत से अचानक मिले कमल हासन

फिल्मी दुनिया के साथी और अच्छे मित्र सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन की रविवार को अचानक हुई मुलाकात से सियासी गलियारे में चर्चा का....

2 min read
Kamal Haasan suddenly seen from Rajinikanth

चेन्नई।फिल्मी दुनिया के साथी और अच्छे मित्र सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन की रविवार को अचानक हुई मुलाकात से सियासी गलियारे में चर्चा का माहौल गर्मा गया। दोनों ही अभिनेताओं ने राजनीतिक सफर शुरू करने का निर्णय किया है। इस बीच हुई इनकी अकस्मात भेंट ने सभी को चौंका दिया। कमल हासन ने इसे शिष्टाचार के नाते भेंट बताया तो सुपरस्टार ने कहा कि हम दोनों का तरीका अलग-अलग है।
कमल हासन ने राजनीतिक पार्टी शुरू करने की ओर तेजी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।

वे बड़े नेताओं और विद्वज्जनों से मुलाकात कर रहे हैं। उनका २१ फरवरी से राज्यव्यापी दौरा रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम के आवास से शुरू होगा। संभवत: वे उसी दिन अपनी पार्टी का नाम भी सार्वजनिक करेंगे। रामेश्वरम के बाद वे मदुरै, दिण्डीगुल, शिवगंगा और अन्य जिलों में सभाएं करेंगे।
अभिनय के क्षेत्र में उनके समकक्षी रजनीकांत भी पार्टी शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं। वे राज्यभर के अपने प्रशंसक मंडलों के पदाधिकारियों से मिल रहे हैं। कुछ जिलों में नए सचिवों की नियुक्ति भी की गई है। इस बीच कमल हासन ने पोएस गार्डन स्थित रजनीकांत के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की।

आधा घंटे चली भेंटवार्ता के बाद पत्रकारों से कमल हासन ने कहा एक महत्वपूर्ण सफर की शुरुआत से पहले अपने मित्र रजनीकांत से मिलने आया था। राजनीति में उतरने के अपने निर्णय से सबसे पहले रजनीकांत को ही अवगत कराया था। आज की भेंट पूरी तरह से मित्रता और शिष्टता के नाते थी। इसमें कोई राजनीति नहीं बल्कि केवल मैत्री ही प्रमुख थी। मेरे राजनीतिक सफर के लिए उन्होंने शुभकामना दी। अपनी इस यात्रा को लेकर अन्य राजनेताओं से भी मिलूंगा। डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि से मुलाकात का समय मांगने पर स्टालिन द्वारा मना किए जाने की खबर को उन्होंने झुठलाया।

मेरा और कमल का तरीका अलग-अलग : रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत ने पत्रकारों से कहा, जल्द ही अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने जा रहे मेरे मित्र कमल हासन मदुरै में इस सिलसिले में होने वाली जनसभा के लिए न्यौता देने आए थे। मैंने उनको शुभकामना दी। कमल हासन नाम, धन अथवा ख्याति की वजह से राजनीति में नहीं आए हैं, वे जनता के हित मात्र को ध्यान में रखते हुए राजनीति में उतरे हैं। उनका यह उद्देश्य कामयाब हो इसकी भगवान से प्रार्थना करता हूं। सिनेमा की दुनिया में मेरा और उनके काम करने का तरीका अलग-अलग था। राजनीति मेें भी हमारी शैली अलग-अलग ही होगी। लेकिन हमारा मकसद जनकल्याण ही है।

Published on:
09 Mar 2018 09:29 pm
Also Read
View All