शनिवार से कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं करुणानिधि
चेन्नई. आलवारपेट स्थित कावेरी अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) प्रमुख एम. करुणानिधि की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। आईसीयू में भर्ती एम. करुणानिधि से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मलेशियाई संसद के स्पीकर विघ्नेश्वरन समेत कई नेताओं व अभिनेताओं ने उनकी कुशलक्षेम पूछी। बीते दिनों की तुलना में मंगलवार को अस्पताल के बाहर जनता की तादाद भी कम हुई है। मूत्रनली में संक्रमण के बाद बुखार से पीडि़त द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि को रक्तचाप कम होने से शनिवार रात 1.30 बजे कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान उनकी रविवार रात तबीयत बेहद खराब हो गई थी इस वजह से सनसनी फैल गई थी। उसके बाद से उनकी सेहत में स्थिरता का दावा किया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शाम चार बजे कावेरी अस्पताल पहुंचे। फिर पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा, 'मैं यहां करुणानिधि से मिलने आया था। मैंने उनको देखा, उनकी सेहत स्थिर है। हमारा उनके साथ गहरा नाता रहा है। मुझे खुशी है कि उनकी हालत स्थिर है। वे बेहद मजबूत शख्स हैं। सोनिया गांधी ने उनको अभिवादन भेजा है।Ó
सुबह मलेशियाई संसद के स्पीकर विघ्नेश्वरन ने अस्पताल में करुणानिधि के परिजनों से भेंट की और स्वास्थ्य के हाल जाने। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे करुणानिधि के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। तमिलनाडु की तरह मलेशिया में भी उनके लिए दुआएं मांगी जा रही है।
अभिनेत्री और कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू व अभिनेता शिवकुमार ने भी उनसे भेंट की। स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है। इससे पहले सोमवार को आरुमुगम तोंडैमान और सेंथिल तोंडैमान भी कावेरी अस्पताल पहुंचे। दोनों ने स्टालिन को श्रीलंका के राष्ट्रपति की ओर से करुणानिधि के जल्द स्वस्थ होने की कामना का पत्र भी सौंपा। इसके अलावा सोमवार को एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार भी करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए कावेरी अस्पताल गए। पवार ने अस्पताल में स्टालिन और कनिमोझी से मुलाकात कर करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी ली।