राजेश ने पिछले साल पैसे का भुगतान कर दिया था, लेकिन एजेंट ने उन्हें बताया कि उनको अभी ब्याज का भुगतान भी करना है।
चेन्नई/तिरुवारुर.
तिरुवारुर में मोबाइल ऐप के जरिए कर्ज लेने वाले एक युवक ने एजेंट की धमकी से डरकर कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान राजेश (27) के रूप में हुई, जो तिरुवरूर जिले के वलंगइमन के पास ईरी वेलूर गांव का रहने वाला था। वह एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। राजेश ने इंस्टाग्राम पर एक लिंक के जरिए ऑनलाइन ऐप से कुछ राशि कर्ज के रूप में ली थी। राजेश ने पिछले साल पैसे का भुगतान कर दिया था, लेकिन एजेंट ने उन्हें बताया कि उनको अभी ब्याज का भुगतान भी करना है।
पुलिस साइबर प्रकोष्ठ हरकत में
जानकारी के मुताबिक, एजेंट ने राजेश को धमकी दी कि अगर उन्होंने ब्याज की रकम नहीं चुकाई तो उनकी नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी। इससे घबराकर उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को पकडऩे के लिए साइबर प्रकोष्ठ की मदद ली है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या कॉल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए की गई थी।
हेल्पलाइन पर कॉल करें
आत्महत्या रोकथाम संगठनों के कुछ हेल्पलाइन नम्बर दिए गए हैं जिनसे आप संपर्क कर सकते हैं, यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो आत्महत्या की प्रवृत्ति प्रदर्शित कर रहा है। स्नेहा इंडिया फाउंडेशन: +91 044-24640050 तमिलनाडु मेडिकल हेल्पलाइन: 104 जीवन: +91 044 2656 4444