
Meeting of Tamil Nadu Mazdoor Welfare Organization
चेन्नई।यहां सतुआचारी में सोमवार को तमिलनाडु मजदूर कल्याण संगठन की वार्षिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्ष आरटी पलनी ने अध्यक्षता की। इस मौके पर पलनी ने बताया कि संगठन मजदूरों के कल्याण व विकास के लिए हमेशा साथ खड़ा रहेगा।
उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए संगठन के पदाधिकारी तुरंत प्रयास करें जिससे मजदूरों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि तिमरी के बुनकरों को केन्द्र सरकार द्वारा धागे व पट्ट धागे पर मिलने वाली मानदेय राशि व जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त पहचान पत्र शीघ्र उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन से जल्द बातचीत की जायेगी। इसके अलावा बुनकरों को योजना के तहत मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं केन्द्र सरकार शीघ्र प्रदान करे। बैठक में सचिव रामसामी भी उपस्थित थे।
एक ही रात में ग्यारह घरों में चोरी
करीब 100 सवरण सोने के गहने व हजारों रुपए ले गए चोर
जिले के रानीपेट स्थित सिपकाट थाना क्षेत्र में एक ही रात में आवासीय इमारत में चोर ११ बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। चोर करीब 100 सवरण सोने के जेवरात व हजारों रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार सिपकाट स्थित भेल कम्पनी के अधिकारियों के लिए निर्मित बी ब्लाक की आवासीय इमारत में रविवार देर रात चोर 11 बंद घरों के ताले तोड़ कर अंदर घुस गए और वहां से सौ सवरण स्वर्णाभूषण एवं हजारों रुपए की नकदी निकाल ले गए। सवेरे जब आसपास के लोगों ने घरों के ताले टूटे व दरवाजे खुले देखे तो पुलिस को सूचित किया।
सूचना पाकर डीएसपी कलैसेल्वम व निरीक्षक सरवणन ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। इस आवासीय इमारत में भेल कम्पनी में कार्य करने वाले अधिकारी रहते हैं। कुछ अधिकारी इस समय सार्वजनिक अवकाश पर व शादियों में परिवार समेत पैतृक गांव चले जाते हैं। रविवार को चित्तरै पूर्णिमा उत्सव होने के कारण कुछ अधिकारी शनिवार को ही घर पर ताला लगाकर अपने गांव चले गए और कुछ रात्रि की ड्यूटी में काम करने चले गए। इसका फायदा उठाते हुए चोरो ने उनके मकानों पर धावा बोल दिया।
अब तक दो तीन बार भेल आवासीय इमारतों में चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। भेल आवासीय इमारत के बी ब्लाक के संयुक्त प्रबंधक मुत्थूकुमार, किशोर, सतीश, पालराज, टेक्नीशियन मोहन, चाल्र्स, मनोज कुमार, वरिष्ठ इंजीनियर युवराज, रामदास, दिव्यश्री इत्यादि लोगों के घरो में चोरी हुई है। पुलिस जांच पड़ताल कर मामला दर्ज कर तीव्रता से चोरों की खोजबीन कर रही है।
Published on:
01 May 2018 06:00 am

बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
