
तृषा पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए अभिनेता मंसूर अली खान पर मामला दर्ज करने के निर्देश
चेन्नई.
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने अभिनेता तृषा कृष्णन पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए अभिनेता मंसूर अली खान के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए तमिलनाडु पुलिस को निर्देश जारी किया है। एनसीडब्ल्यू ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक को कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए अभिनेता मंसूर अली खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 बी (इलेक्ट्रॉनिक मोड द्वारा यौन उत्पीडऩ) और अन्य प्रासंगिक कानून लागू करने का निर्देश दिया।
तृषा कृष्णन और मंसूर अली खान हाल ही में लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' में नजर आए थे। दोनों ने स्क्रीन स्पेस साझा नहीं किया। दोनों ने फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाई है। एनसीडब्ल्यू ने कहा, "अभिनेता मंसूर अली खान द्वारा अभिनेत्री तृषा कृष्णन के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर वह बेहद चिंतित है। इस तरह की टिप्पणियां महिलाओं के खिलाफ हिंसा को सामान्य बनाती हैं और इसकी निंदा की जानी चाहिए।
Published on:
21 Nov 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
