28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदगी में प्यार की कहानी चाहिए…

अनुभूति एवं श्री अग्रवाल सभा कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम कारवां गुजर गया ने श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की...

2 min read
Google source verification
Need a story of love in life ...

Need a story of love in life ...

चेन्नई।अनुभूति एवं श्री अग्रवाल सभा कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम कारवां गुजर गया ने श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष डा. ज्ञान जैन के स्वागत भाषण से हुई एवं अग्रवाल सभाध्यक्ष इन्द्रराज बंसल ने विचार व्यक्त किए।

प्रथम खंड काव्यांजलि में डा. महेश नक्श, प्रहलाद श्रीमाली एवं सुमन अग्रवाल ने अपनी कविताओं से नीरज के कवित्व व व्यक्तित्व की अनूठी अभिव्यक्ति करते हुए बताया कि सदियों में नीरज जैसे महाकवि का जन्म होता है। उनका साहित्य अमर रहेगा।

द्वितीय खंड स्वरांजलि में रेखा राय ने भीतर-भीतर आग, शकुन्तला करनानी ने खुशबू सी आर रही है, मीठू मिठास ने हम तो मस्त, के.के. कांकाणी ने नीरज के दोहे, अरुणा मुणोत ने जब भी मैं कमरे से गीतो, गजलों व अन्य रचनाओं से नीरज को अपने स्वरों में प्रस्तुति कर उन्हें स्वरांजलि दी।

अगले खण्ड में गोविन्द मूंदड़ा व सुधा त्रिवेदी ने जुगलबन्दी करते हुए नीरज की विशिष्ट कविताएं पेश की। मूंदड़ा ने ऐसी क्या बात है, चलता हूं अभी चलता हूं, गीत और एक जरा, चल औघट घाट पर, आलमगिरि में जो आए, वह मस्ती कहां अमीरी में, जिंदगी में प्यार की कहानी चाहिए, खारा नहीं गंगा का किनारा, ... समेत कई रचनाएं प्रस्तुत की गई।

फिल्म खंड में गौतम डी. जैन ने बस यही अपराध मैं हर बार करता हूं, रेखा सुमन ने राधा न माला जपी श्याम के गीत सुनाए। संचालन रमेश गुप्त नीरज व धन्यवाद ज्ञापन विकास सुराणा ने किया।

सिटी यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़ा

सिटी यूनियन बैंक ने जून-2018 में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष 2018-19 के अपने पहले तिमाही के प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए बुधवार को एक अर्निंग कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। बैठक के दौरान सिटी यूनियन बैंक के अधिकारियों ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही के अपने प्रदर्शन का ब्यौरा पेश किया।

बैंक द्वारा घोषित आंकड़ों के अनुसार पहली तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 9 प्रतिशत तथा शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत रहा। वित्तीय वर्ष 2018-19 के पहले तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 9 प्रतिशत बढक़र 342 करोड़ रुपए से 375 करोड़ रुपए हो गई। इसके अलावा परिचालन लाभ भी एक प्रतिशत बढक़र 297 करोड़ से 299 करोड़ रुपए हो गया।

इस दौरान शुद्ध लाभ में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 140 करोड़ रुपए से बढक़र 162 करोड़ पर पहुंच गया तथा जमाराशि भी 10 प्रतिशत बढक़र 30468 करोड़ रुपए से 33597 करोड़ रुपए हो गई। इस दौरान अग्रिम में भी 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गया तथा यह राशि भी 24058 करोड़ रुपए से बढक़र 28215 करोड़ रुपए हो गई। इसके साथ ही कुल व्यापार भी 13 प्रतिशत बढक़र 54526 करोड़ रुपए से 61812 करोड़ रुपए हो गया।